ETV Bharat / city

बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा, पार्टी के कहने पर जरूर जाउंगा प्रचार करने: बन्ना गुप्ता

झारखंड सराकर में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि स बार बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा. नीतीश और भाजपा सरकार के खिलाफ आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां एक मंच पर मिलकर चुनावी मैदान में उतरकर एनडीए को शिकस्त देने की पूरी तैयारी में हैं.

banna-gupta
बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:40 PM IST

जमशेदपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. जिसके तहत गठबंधन का खेल भी जारी है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा. कांग्रेस, आरजेडी और अन्य सहयोगी दल मिलकर सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

बन्ना गुप्ता का बयान
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 243 सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर तय किया गया है जबकि 10 नवंबर को मतगणना की जाेगी.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में नीतीश और भाजपा सरकार के खिलाफ आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां एक मंच पर मिलकर चुनावी मैदान में उतरकर एनडीए को शिकस्त देने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए के खिलाफ कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल मिलकर साझा उम्मीदवार देकर चुनाव लड़ेगी और एनडीए को उखाड़ फेंकेगी. पार्टी अगर कहेगी तो वो बिहार में चुनाव में प्रचार करने जरूर जाएंगे.

जमशेदपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. जिसके तहत गठबंधन का खेल भी जारी है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा. कांग्रेस, आरजेडी और अन्य सहयोगी दल मिलकर सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

बन्ना गुप्ता का बयान
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 243 सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर तय किया गया है जबकि 10 नवंबर को मतगणना की जाेगी.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में नीतीश और भाजपा सरकार के खिलाफ आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां एक मंच पर मिलकर चुनावी मैदान में उतरकर एनडीए को शिकस्त देने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए के खिलाफ कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल मिलकर साझा उम्मीदवार देकर चुनाव लड़ेगी और एनडीए को उखाड़ फेंकेगी. पार्टी अगर कहेगी तो वो बिहार में चुनाव में प्रचार करने जरूर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.