ETV Bharat / city

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक में शामिल हुए बन्ना गुप्ता, रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने की मिली मंजूरी - झारखंड में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक में बन्ना गुप्ता शामिल हुए. जमशेदपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने की मंजूरी केंद्र की ओर से मिल गयी है.

banna-gupta-attended-meeting-with-union-health-minister-mansukh-mandaviya
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 5:14 PM IST

जमशेदपुरः देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर से बैठक में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि रांची रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति दे दी है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए सरकार कड़े निर्णय लेगी.


इसे भी पढ़ें- सावधान! राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रफ्तार से झारखंड में फैल रहा कोरोना, कुल 2904 एक्टिव केस


जमशेदपुर में जिला उपायुक्त कार्यालय सभागार में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में शामिल हुए. जिसमें धालभूम एसडीओ, डीडीसी, जिला के सिविल सर्जन, जिला सर्विलांस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी ली है. इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

भारत में ओमीक्रोन के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झारखंड के सभी जिला में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस मीटिंग में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाने के साथ सख्ती से गाइडलाइंस का पालन करने पर चर्चा हुई है. साथ ही 3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु वाले बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत पर चर्चा की गयी है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक में झारखंड में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने की सहमति बनी है. रांची रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में सहिया के मानदेय को 2 हजार से 7 हजार बढ़ाने की मांग की गयी है और आयुष्मान भारत योजना से कोविड19 को जोड़ा जाए जिससे गरीबों को सही स्वास्थ्य लाभ मिल सके. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री से मांग की गयी है कि सभी निजी अस्पतालों में इलाज की अलग-अलग व्यवस्था के लिए एक टैरिफ निर्धारित किया जाए. जिससे इलाज के नाम पर आर्थिक दोहन ना हो सके. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- ओमीक्रोन को प्राकृतिक टीका मानने की धारणा खतरनाक: विशेषज्ञ

राज्य में संक्रमण के बढ़ते आंकड़े पर बन्ना गुप्ता ने बताया की राज्य सरकार परिस्थितियां देखते हुए जरूरत पड़ने पर कड़े निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से 15 से 18 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों का टीकाकरण के लिए जमशेदपुर में 8 स्थायी केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीकाकरण होगा. टीकाकरण के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

जमशेदपुरः देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर से बैठक में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि रांची रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति दे दी है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए सरकार कड़े निर्णय लेगी.


इसे भी पढ़ें- सावधान! राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रफ्तार से झारखंड में फैल रहा कोरोना, कुल 2904 एक्टिव केस


जमशेदपुर में जिला उपायुक्त कार्यालय सभागार में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में शामिल हुए. जिसमें धालभूम एसडीओ, डीडीसी, जिला के सिविल सर्जन, जिला सर्विलांस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी ली है. इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

भारत में ओमीक्रोन के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झारखंड के सभी जिला में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस मीटिंग में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाने के साथ सख्ती से गाइडलाइंस का पालन करने पर चर्चा हुई है. साथ ही 3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु वाले बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत पर चर्चा की गयी है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक में झारखंड में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने की सहमति बनी है. रांची रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में सहिया के मानदेय को 2 हजार से 7 हजार बढ़ाने की मांग की गयी है और आयुष्मान भारत योजना से कोविड19 को जोड़ा जाए जिससे गरीबों को सही स्वास्थ्य लाभ मिल सके. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री से मांग की गयी है कि सभी निजी अस्पतालों में इलाज की अलग-अलग व्यवस्था के लिए एक टैरिफ निर्धारित किया जाए. जिससे इलाज के नाम पर आर्थिक दोहन ना हो सके. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- ओमीक्रोन को प्राकृतिक टीका मानने की धारणा खतरनाक: विशेषज्ञ

राज्य में संक्रमण के बढ़ते आंकड़े पर बन्ना गुप्ता ने बताया की राज्य सरकार परिस्थितियां देखते हुए जरूरत पड़ने पर कड़े निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से 15 से 18 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों का टीकाकरण के लिए जमशेदपुर में 8 स्थायी केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीकाकरण होगा. टीकाकरण के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Last Updated : Jan 2, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.