जमशेदपुर: शहर के बीचों बीच से गुजरती हुई स्वर्णरेखा नदी के तट को अहमदाबाद के साबरमती के तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने एक योजना तैयार की है. योजना के तहत स्वर्णरेखा नदी के तट को मानगो के पुल से लेकर दोमुहानी तक विकसित किया जाएगा. साथ ही उस पूरे इलाके में पेड़ पौधे लगाकर पार्क का रूप दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: स्वर्णरेखा नदी आज भी उगलती है सोना, कई लोगों की चलती है रोजी रोटी
स्वर्णरेखा नदी का विकास और स्वर्णरेखा नदी को स्वच्छ रखने के लिए भी योजना तैयार की गई है. इसके लिए टाटा स्टील सहित कई कंपनियों को पत्र लिख कर गंदा पानी को नदी में नहीं बनाने को कहा गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि यह औधोगिक शहर दो नदियों के संगम के बीच बसा है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. मैरिन ड्राइव बन जाने के कारण स्वर्णरेखा नदी का महत्व और बढ़ गया है. अब अहमदाबाद के साबरमती की तरह ही स्वर्णरेखा नदी के तट को विकसित किया जाएगा, जो काफी मनमोहक होगा. नए साल में इसे लेकर कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी के तट का विकास होने से लोगों को यहां काफी आनंद मिलेगा.
नदी को साफ करने की बनाई गई योजना
कृष्णा कुमार ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी के तट का सौंदर्यीकरण और जल को कैसे साफ रखा जाए, इसके लिए योजना बनाई गई है. नदी में गिरने वाले गंदे पानी को पहले रोक कर रिसाइक्लिंग किया जाएगा. उसके बाद उस पानी को नदी मे बहाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टीन प्लेट और टिमकेन को पत्र लिख कर नदी मे गंदा पानी नहीं बहाने को कहा गया है. गंदे पानी को रिसाइक्लिंग कर ही नदी में बहाने की अपील की गई है.