ETV Bharat / city

जमशेदपुर: एक जुलाई से प्लास्टिक और थर्मोकोल के इस्तेमाल पर रोक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई - जमशेदपुर की खबर

सरकार के आदेश के बाद 1 जुलाई से जमशेदपुर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगा. नियम के विरूद्ध इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगी.

Ban on use of plastic and thermocol in Jamshedpur from July first
जमशेदपुर में प्लास्टिक पर प्रतिंबध
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:04 PM IST

जमशेदपुर: राज्य सरकार के आदेश के बाद जिले में एक जुलाई से प्लास्टिक और थर्मोकोल से निर्मित सामग्री के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग जाएगा. इसके उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस नियम की कड़ाई से पालन हो इसको लेकर जमशेदपुर के तीनों नगर निकाय ने प्रतिनिधियों ने शहर के प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक कर सरकार के इस आदेश से सभी को अवगत करा दिया गै. इसके साथ ही व्यापारियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल के इस नियम को पालन करने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है.

इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सरकार का नोटिफिकेशन जारी हो गया है और 1 जुलाई से प्लास्टिक और थर्मोकोल पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी इसको लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तमाम सिटी मैनेजर ओं के द्वारा आम जनता को जागरूक करने के लिए जगह जगह जाकर अभियान चलाया जा रहा है. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई के बाद अगर कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक और थर्माकोल को प्रयोग करते पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जब भी बाजार जाए तो अपने घरों से कपड़े का थैला लेकर जरूर जाए. उन्होंने अपील की है कि सरकार की इस योजना को सफल करने के लिए सहयोग करें.

जमशेदपुर: राज्य सरकार के आदेश के बाद जिले में एक जुलाई से प्लास्टिक और थर्मोकोल से निर्मित सामग्री के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग जाएगा. इसके उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस नियम की कड़ाई से पालन हो इसको लेकर जमशेदपुर के तीनों नगर निकाय ने प्रतिनिधियों ने शहर के प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक कर सरकार के इस आदेश से सभी को अवगत करा दिया गै. इसके साथ ही व्यापारियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल के इस नियम को पालन करने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है.

इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सरकार का नोटिफिकेशन जारी हो गया है और 1 जुलाई से प्लास्टिक और थर्मोकोल पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी इसको लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तमाम सिटी मैनेजर ओं के द्वारा आम जनता को जागरूक करने के लिए जगह जगह जाकर अभियान चलाया जा रहा है. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई के बाद अगर कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक और थर्माकोल को प्रयोग करते पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जब भी बाजार जाए तो अपने घरों से कपड़े का थैला लेकर जरूर जाए. उन्होंने अपील की है कि सरकार की इस योजना को सफल करने के लिए सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.