जमशेदपुर: कोरोना महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच मानवता को झकझोरने वाले मामले भी प्रकाश में आते रहते हैं. संक्रमित लोगों की हौसला अफजाई की जगह चंद लोग उनसे उपेक्षित और विभेदपूर्ण आचरण करते हैं. ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में घटित हुआ. दरअसल, एक परिवार के सदस्य कोविड संक्रमित हुए. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग विभेदपूर्ण और अमानवीय आचरण करने लगे. संक्रमित व्यक्ति के परिवार को आवश्यक दवाओं और राशन खरीदने पर अघोषित पाबंदी लगा दी गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: चिट्ठी और पार्सल लेने से इनकार कर रहे लोग, दिल्ली-मुंबई के लिए डाक सेवा पर रोक
पीड़ित परिवार ने पूर्व विधायक से किया निवेदन
इस मामले की जानकारी उक्त परिवार के सदस्य ने शुक्रवार देर रात को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को देकर मदद मांगी. कुणाल षाड़ंगी ने जानकारी मिलने पर देर रात उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार तक जरूरी मदद पहुंचाने का आग्रह किया. वहीं, चंद मिनटों में ही एसएसपी के स्तर से मिले आदेश के बाद स्थानीय पुलिस सक्रियता दिखाते हुए उक्त गांव पहुंची और आस-पड़ोस के लोगों को पीड़ित परिवार का सहयोग करने को कहा.
औचक निरीक्षण के बाद कार्रवाई
शनिवार सुबह उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम में औचक निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि कोविड संक्रमित परिवार के लोग होम आइसोलेशन में हैं. परिवार ने बताया कि देर रात स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद से स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैं, अब कोई विभेदपूर्ण व्यवहार नहीं कर रहा. जांच टीम के स्तर से प्राप्त सूचनाओं और फोटो को अपने ट्विटर हैंडल से जारी करते हुए डीसी सूरज कुमार ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को संबंधित मामले में जानकारी दी.
डीसी ने यह भी लिखा कि प्रशासन हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है. होम आइसोलेशन में रह रहे उक्त परिवार को किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया है. इस कार्रवाई पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने डीसी सहित जमशेदपुर एसएसपी का आभार जताया है. कुणाल षाड़ंगी ने आम जनमानस से आग्रह किया कि महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय को हम एक दूसरे का परस्पर सहयोग कर के ही पार कर सकेंगे. संक्रमित व्यक्ति का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है ना कि उन्हें अनावश्यक परेशान किया जाए. भीषण आपदा के दौर से गुजर रहे देश के हर नागरिक का यह कर्तव्य रहे कि वो राष्ट्रहित में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहे.