जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुष नसबंदी जागरूकता अभियान के तहत जिला चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से जागरुकता रथ को रवाना किया गया है. जिला के अपर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 15 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा और नसबंदी कराने वाले पुरुषों को सरकार की ओर से प्रस्तावित राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.
जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में स्थित जिला चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुष नसबंदी जागरूकता रथ को जिला के चिकित्सा पदाधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया है. राज्य भर में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी के लिए प्राथमिकता देने के लिए पुरुषों को जागरूक किया जाएगा. प्रतिवर्ष दो बार यह अभियान चलाया जाता है.
ये भी पढ़ें-RCB के लिये थैलेसीमिया के मरीजों को रिम्स का भरोसा, जिला अस्पताल में भी नहीं है कोई व्यवस्था
2020 में कोरोना संक्रमण के कारण यह अभियान साल के शुरुआती दौर में संपन्न नहीं हो सका है. जिला स्वाथ्य विभाग की ओर से दिये गए आंकड़ों के मुताबिक 2019 में पूर्वी सिंहभूम जिला में जनसंख्या 24 लाख के लगभग था जो वर्तमान में बढ़कर 26 लाख 80 हजार 489 है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए यह अभियान चलाया जाता है, जिसके तहत महिलाओं का बंध्याकरण के अलावा उन्हें निःशुल्क गर्भनिरोधक गोली, कॉपर टी, इंजेक्शन और पुरुषों को कंडोम दिया जाता है. पुरुष नसबंदी जागरुकता रथ रवाना करने के बाद सदर अस्पताल परिसर में नाटक के जरिये बढ़ती जनसंख्या से परिवार, समाज में होने वाली परेशानियों को दर्शाया गया.
वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिल पॉल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनसंख्या नियंत्रण में पुरुषों की भागीदारी निभाने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है. इस अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर एएनएम सहिया से संपर्क करने के बाद पुरुषों का सदर अस्पताल में बिना चीड़ फाड़ के ऑपरेशन किया जाएगा और सरकार की ओर से प्रस्तावित राशि 2,200 रुपए उन्हें उपलब्ध करायी जाएगी. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा.