जमशेदपुर: शहर में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एमई स्कूल रोड स्थित एक मकान में रहने वाला 35 वर्षीय अजय शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के दौरान मृतक के घर मे परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. परिवार वालों से पूछताछ की गई है. मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें- जेल में कोरोना को हराना बड़ी चुनौती, प्रशासन ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर
पूछताछ के दौरान पता चला है कि युवक का आय दिन पत्नी से विवाद होता रहा है. जिस वजह से युवक मानसिक तनाव में रहता था और नशे का सेवन करता था. पुलिस ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.