जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के पास शनिवार को सरकारी खजाने की दिनदहाड़े लूट की घटना होते-होते बच गई. बिजली विभाग के ठेकाकर्मी श्रवन प्रसाद की बहादुरी और सूझबूझ के कारण अपराधी अपने मंसूबे में नाकाम रहे. वैसे सीसीटीवी फुटेज में बिजली विभाग के ठेकाकर्मी की बहादुरी कैद हो गई.
अपराधियों से भिड़े
बताया जा रहा है कि श्रवण प्रसाद कुंवर उलीडीह बस्ती स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन से बिल कलेक्शन का तीन लाख रुपए लेकर संकोसाई स्थित सब डिवीजन कार्यालय ले जा रहे थे. इसी बीच उलीडीह थाना अंतर्गत नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास पहले से ही घात लगाए बैठे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने श्रवण प्रसाद की आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़ककर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे, लेकिन श्रवण प्रसाद ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधियों से बीच सड़क पर ही भिड़ पड़े.
ये भी पढ़ें- कुएं से मिला मां-बेटी का शव, पति पर हत्या का आरोप
पुलिस कर रही जांच
अपराधी खुद को फंसता देख पिस्तौल की बट से श्रवण प्रसाद के सिर पर वार कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.