जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा से परिचितों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. नाबालिग छात्रा की मां ने कहा कि बिटिया को होटल में जबरन ले जाकर शराब पिलाई गई.
नाबालिग छात्रा को पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं ने जबरन शराब पिलाई. इतना ही नहीं छात्रा को जुगसलाई के एक होटल में ले जाया गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. जब चीखने लगी तो होटल के कर्मचारियों ने छात्रा को होटल से बाहर भेज दिया.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः आधे घंटे की बारिश में नगर निगम कार्यालय बना टापू, गलियों का न पूछो हाल
पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि दो महिला दिल्ली से पहुंची हैं और पड़ोस में रहने वाली नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर उसे होटल ले गईं थी. छात्रा की मां ने गोलमुरी थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.