जमशेदपुर: बीजेपी से निष्काषित कार्यकर्ताओं ने युग पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान संघ से जुड़े पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. संघ से जुड़े पुराने लोगों ने कहा कि नेता से बड़ा कार्यकर्ता होता है उनका सम्मान होना चाहिए. वहीं निष्काषित कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ लोगों की तानाशाही से माहौल बिगड़ा है अब सच सामने आ जायेगा सब ठीक हो जाएगा.
साकची स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय के समक्ष आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनसंघ काल से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और अटल जी के विचारों को अमल करने का संकल्प लिया गया. मौके पर बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था. आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को मदद करने के आरोप में अमरप्रीत सिंह काले, डीडी त्रिपाठी और रतन महतो के अलावा कई लोगों को पार्टी से निष्काषित करने की घोषणा की गई है.
घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी चरम पर
युग पुरुष अटल जी की जयंती पर आयोजन में शामिल जनसंघ काल से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 'अटल एक विचार है, आज पार्टी में उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.' वहीं रविन्द्र प्रताप सिंह और जयनारायण सिंह ने कहा कि 'कुछ लोगों के अहंकार के कारण माहौल बिगड़ा है लेकिन सब ठीक ही जायेगा. नेता से बड़ा कार्यकर्ता होता है जिन्हें निष्काषित किया गया है वो बीजेपी के विचार धारा से जुड़े हैं और आगे भी बीजेपी विचार धारा का प्रचार करते रहेंगे और यह आयोजन इसका प्रमाण है.
ये भी पढ़ें - फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, शादी कर थाना पहुंचा प्रेमी जोड़ा
वहीं आयोजनकर्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि 'अटल जी के प्रति श्रद्धा रखने से कोई रोक नहीं सकता, आज कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए कुछ लोगों के कारण माहौल बिगड़ा है. जल्द ही सच सामने आ जाएगा हम शीर्ष नेताओं के सामने अपनी बातों को रखेंगे आगे सब बेहतर होगा.
बहरहाल, चुनाव परिणाम आने के बाद जिला पार्टी कार्यालय के समक्ष निष्काषित कार्यकर्ताओं ने युग पुरुष के श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के पदाधिकारियों का मौजूद ना होना रहस्य बना हुआ है. जिसका खुलासा जल्द होने की संभावना है.