ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड - vidhansabha chanav 2019

जमशेदपुर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमशेदपुर लोकसभा की बहरागोड़ा विधानसभा की आबादी लगभग 3 लाख है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र चाकुलिया बांस की खेती के प्रसिद्द है. झारखंड से बाहर अन्य प्रदेशों में यहां के बांस की मांग है. रोजगार के लिए एक बड़ी आबादी बांस की खेती पर निर्भर है. वहीं, क्षेत्र में स्थित राइस मिल रोजगार का साधन है, जबकि बहरागोड़ा क्षेत्र की आबादी खेती पर निर्भर है. हालांकि मौजूदा समय में 14 में 10 राइस मील बंद हो चुकी हैं.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:17 PM IST

जमशेदपुर: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें बहरागोड़ा विधानसभा बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों से सटी हुई है. इसे बंगाल-ओडिशा-झारखंड का मिलन स्थल भी कहते हैं. लगभग तीन लाख की आबादी वाले इस विधानसभा क्षेत्र में राइस मिल और बांस की खेती रोजगार का मुख्य साधन है. वर्तमान में बहरागोड़ा विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी 2014 में अपने भाजपा प्रतिद्वंदी दिनेशानंद गोस्वामी को 15 हजार मतों से हराकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने. आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर जनता और जनप्रतिनिधि आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से सुखदेव भगत का रिपोर्ट कार्ड

जमशेदपुर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमशेदपुर लोकसभा की बहरागोड़ा विधानसभा की आबादी लगभग 3 लाख है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र चाकुलिया बांस की खेती के प्रसिद्द है. झारखंड से बाहर अन्य प्रदेशों में यहां के बांस की मांग है. रोजगार के लिए एक बड़ी आबादी बांस की खेती पर निर्भर है. वहीं, क्षेत्र में स्थित राइस मिल रोजगार का साधन है, जबकि बहरागोड़ा क्षेत्र की आबादी खेती पर निर्भर है. हालांकि मौजूदा समय में 14 में 10 राइस मील बंद हो चुकी हैं.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

पानी की समस्या से बहरागोड़ा के किसान परेशान हैं. स्वर्णरेखा परियोजना के तहत कैनाल से अभी भी खेतों तक पानी नही पहुंचा है. 5 सालों में कोई नया अस्पताल नहीं खुला है. आज भी क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए सीमा क्षेत्र बंगाल ओडिशा या जमशेदपुर आना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जानकी प्रसाद यादव का रिपोर्ट कार्ड

विधायक कुणाल षाड़ंगी का कहना है कि विधायक बनने के बाद मुख्यालय से विधानसभा का सफर करना एक चुनौती थी, लेकिन उनके आंदोलन से सरकार ने हाई-वे की मरम्मत कराई और अब हाईवे बन गया है. दूरी कम हो गई है. 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए बहरागोड़ा में पॉवर ग्रिड बनकर तैयार है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा. उनका दावा है कि उन्होंने विधायक निधि का आधा फंड पेयजल और सिंचाई पर खर्च किया है.

हालांकि भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 सालों के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि जो भी विकास हुआ वो केंद्र और राज्य सरकार ने किया है. क्षेत्र के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विकास की गति को बाधा पहुंचाने का काम किया है. लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार जनता ने भाजपा का समर्थन किया था विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी.

खास बातें

  • 2005 में क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश षाड़ंगी थे
  • 2009 में क्षेत्र के जेएमएम विधायक विद्युत वरण महतो थे
  • 2014 में पहली बार विधायक बने कुणाल षाड़ंगी
  • 2014 में जेएमएम प्रत्यासी कुणाल षाड़ंगी 58 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी दिनेशाननंद गोस्वमी हराया
  • आबादी लगभग 3 लाख के करीब
  • महिला आबादी ज्यादा है
  • 593 गांव
  • 50 पंचायत
  • 214 बूथ
  • पुरुष मतदाता की संख्या 112600
  • महिला मतदाता की संख्या 108336
  • 70 फीसदी सामान्य
  • 30 फीसदी आदिवासी
  • भाषा- बांग्ला, उड़िया, हिंदी और संथाली
  • साक्षरता दर 70 फीसदी
  • झारखंड में पहला बाल विवाह मुक्त विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए यूनीसेफ की पहल
  • टीबी मुक्त विधानसभा सभा बनाने के लिए यूनीसेफ काम कर रही है
  • 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • 22 उच्च विद्यालय
  • 150 मिडिल स्कूल
  • बहरागोड़ा में 1 सरकारी कॉलेज
  • चाकुलिया में 1 निजी कॉलेज
  • 2 आईटीआई कॉलेज
  • 1 पॉलिटेक्निक कॉलेज

जमशेदपुर: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें बहरागोड़ा विधानसभा बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों से सटी हुई है. इसे बंगाल-ओडिशा-झारखंड का मिलन स्थल भी कहते हैं. लगभग तीन लाख की आबादी वाले इस विधानसभा क्षेत्र में राइस मिल और बांस की खेती रोजगार का मुख्य साधन है. वर्तमान में बहरागोड़ा विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी 2014 में अपने भाजपा प्रतिद्वंदी दिनेशानंद गोस्वामी को 15 हजार मतों से हराकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने. आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर जनता और जनप्रतिनिधि आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से सुखदेव भगत का रिपोर्ट कार्ड

जमशेदपुर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमशेदपुर लोकसभा की बहरागोड़ा विधानसभा की आबादी लगभग 3 लाख है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र चाकुलिया बांस की खेती के प्रसिद्द है. झारखंड से बाहर अन्य प्रदेशों में यहां के बांस की मांग है. रोजगार के लिए एक बड़ी आबादी बांस की खेती पर निर्भर है. वहीं, क्षेत्र में स्थित राइस मिल रोजगार का साधन है, जबकि बहरागोड़ा क्षेत्र की आबादी खेती पर निर्भर है. हालांकि मौजूदा समय में 14 में 10 राइस मील बंद हो चुकी हैं.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

पानी की समस्या से बहरागोड़ा के किसान परेशान हैं. स्वर्णरेखा परियोजना के तहत कैनाल से अभी भी खेतों तक पानी नही पहुंचा है. 5 सालों में कोई नया अस्पताल नहीं खुला है. आज भी क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए सीमा क्षेत्र बंगाल ओडिशा या जमशेदपुर आना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जानकी प्रसाद यादव का रिपोर्ट कार्ड

विधायक कुणाल षाड़ंगी का कहना है कि विधायक बनने के बाद मुख्यालय से विधानसभा का सफर करना एक चुनौती थी, लेकिन उनके आंदोलन से सरकार ने हाई-वे की मरम्मत कराई और अब हाईवे बन गया है. दूरी कम हो गई है. 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए बहरागोड़ा में पॉवर ग्रिड बनकर तैयार है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा. उनका दावा है कि उन्होंने विधायक निधि का आधा फंड पेयजल और सिंचाई पर खर्च किया है.

हालांकि भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 सालों के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि जो भी विकास हुआ वो केंद्र और राज्य सरकार ने किया है. क्षेत्र के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विकास की गति को बाधा पहुंचाने का काम किया है. लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार जनता ने भाजपा का समर्थन किया था विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी.

खास बातें

  • 2005 में क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश षाड़ंगी थे
  • 2009 में क्षेत्र के जेएमएम विधायक विद्युत वरण महतो थे
  • 2014 में पहली बार विधायक बने कुणाल षाड़ंगी
  • 2014 में जेएमएम प्रत्यासी कुणाल षाड़ंगी 58 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी दिनेशाननंद गोस्वमी हराया
  • आबादी लगभग 3 लाख के करीब
  • महिला आबादी ज्यादा है
  • 593 गांव
  • 50 पंचायत
  • 214 बूथ
  • पुरुष मतदाता की संख्या 112600
  • महिला मतदाता की संख्या 108336
  • 70 फीसदी सामान्य
  • 30 फीसदी आदिवासी
  • भाषा- बांग्ला, उड़िया, हिंदी और संथाली
  • साक्षरता दर 70 फीसदी
  • झारखंड में पहला बाल विवाह मुक्त विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए यूनीसेफ की पहल
  • टीबी मुक्त विधानसभा सभा बनाने के लिए यूनीसेफ काम कर रही है
  • 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • 22 उच्च विद्यालय
  • 150 मिडिल स्कूल
  • बहरागोड़ा में 1 सरकारी कॉलेज
  • चाकुलिया में 1 निजी कॉलेज
  • 2 आईटीआई कॉलेज
  • 1 पॉलिटेक्निक कॉलेज
Intro:जमशेदपुर।


जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र है। जिनमें बहरागोड़ा विधानसभा बंगाल और उड़ीसा के सीमावर्ती से सटा हुआ क्षेत्र है जिसे बंगाल उड़ीसा झारखंड का मिलन स्थल भी कहते हैं। लगभग तीन लाख की आबादी वाले इस विधानसभा क्षेत्र में खेती राइस मिल और बांस की खेती रोजगार का मुख्य साधन है। वर्तमान में बहरागोड़ा विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में है जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी 2014 में अपने भाजपा प्रतिद्वंदी दिनेशानंद गोस्वामी को 15000 मतों से हराकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने। आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर जनता और जनप्रतिनिधि आमने-सामने होंगे ।जनता 5 वर्षों का हिसाब मांगेगी और जनप्रतिनिधि अपनी उपलब्धियों को गिनाने के लिए तैयार है। वही विपक्षी नेता क्षेत्र के विधायक के 5 वर्षों के कार्यकाल को विकास का बाधक बताया है।



Body:जमशेदपुर शहर से सौ किलोमीटर दूरी पर स्थित जमशेदपुर लोकसभा का बहरागोड़ा विधान सभा जिसकी आबादी लगभग तीन लाख के करीब है।नेशनल हाइवे के दोनों तरफ बिधान सभा की आबादी है।बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चाकुलिया बांस की खेती के प्रसिद्द है।झारखंड से बाहर अन्य प्रदेशों में यहां के बांस की मांग है रोजगार के लिए एक बड़ी आबादी बांस की खेती पर निर्भर है वहीं क्षेत्र में स्थित राइस मिल रोजगार का साधन है जबकि बहरागोड़ा क्षेत्र की आबादी खेती पर निर्भर है।
लेकिन आज 14 में 10 राइस मिल बन्द हो चुके है।
वही बांस की खेती में कमी आई है ।
पानी की समस्या से बहरागोड़ा के किसान परेशान है ।स्वर्णरेखा परियोजना के तहत कैनाल से अभी भी खेतों तक पानी नही पहुंचा है ।पांच वर्षों में कोई नया अस्पताल नही खुला है आज भी क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए सीमा क्षेत्र बंगाल ओडिसा या जमशेदपुर शहर आना पड़ता है।
P T C---1
क्षेत्र के विधायक कुणाल षाड़ंगी अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा बताते हुए कहते हैं कि विधायक बनने के बाद मुख्यालय से विधानसभा का सफर करना एक चुनौती था लेकिन उनके आंदोलन से सरकार ने हाईवे की मरम्मत की करण कराई और अब हाईवे बन गया है दूरी कम हो गई है 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए बहरागोड़ा में पावर ग्रिड बनकर तैयार है जो जल्द ही शुरू हो जाएगा अपने विधायक निधि का आधा फंड पेयजल और सिंचाई पर खर्च किया है। विधायक का कहना है बहरागोड़ा कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाया गया है और बहरागोड़ा चाकुलिया में आईटीआई की शुरुआत भी की गई है इसके साथ ही पॉलिटेक्निकल कॉलेज की की शुरुआत की गई है लेकिन विपक्ष में रहते हुए क्षेत्र का विकास करना एक चुनौती है सीमित संसाधन में अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने की कोशिश की है वहीं विधायक अपने क्षेत्र बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाने के लिए योजनाओं को गिराते हुए कहते हैं कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र सीएनटी एसपीटी फ्री लैंड होने के कारण चाकुलिया में पेपर मिल बहरागोड़ा में ई वेस्ट प्लांट और थर्माकोल प्लांट की शुरुआत की जा रही है जिस से पलायन को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अगर जनता फिर से सौभाग्य देती है तो क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ बहरागोड़ा को रेलवे के मानचित्र पर स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
बाईट कुणाल षाड़ंगी जेएमएम विधायक बहरागोड़ा।

2005 में क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश षाड़ंगी थे
2009 में क्षेत्र के जेएमएम विधायक विद्युत वरण महतो थे
2014 में जेएमएम प्रत्यासी कुणाल षाड़ंगी 58 हज़ार मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्यासी दिनेशाननंद गोस्वमी को 15 हज़ार मतों से हराया था और पहली बार विधायक बने।

भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 वर्षों के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि जो भी विकास हुआ केंद्र और राज्य सरकार ने किया है क्षेत्र के विधायक जेएमएम नेताओं ने विकास की गति को बाधा पहुंचाने का काम किया है। विधानसभा क्षेत्र में छोटे-छोटे काम गांव में नहीं हुआ है जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के विधायक की है। लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार जनता ने भाजपा का समर्थन किया था विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी।
बाईट दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा नेता।

वहीं विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है बेरोजगारीएक बड़ी समस्या है आज भी बहरागोड़ा चाकुलिया से जमशेदपुर काम करने के लिए जाना पड़ता है स्थानीय लोगों ने सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात कही है उनका कहना है स्वर्णरेखा नहर परियोजना के जरिए आज भी उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंचा है डीप बोरिंग का अभाव है ।शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में शिक्षक की कमी है ।

बाईट टू बाईट स्थानीय जनता

क्षेत्र की जनता ने अपना पक्ष रखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताते हुए अपने विधायक को पांच वर्षों के विकास कार्य को देखते हुए नम्बर दिया है।
बाईट स्थानीय जनता
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य को देखते हुए जनता ने अपने विधायक को पांच किसी ने सात किसी ने चार अंक दिया है ।
P T C---2


Conclusion:बहरागोड़ा एक नज़र
आबादी लगभग 3 लाख के करीब
महिला आबादी ज़्यादा है।
593 गांव
50 पंचायत
214 बूथ
पुरुष मतदाता की संख्या 112600
महिला मतदाता की संख्या 108336
70% सामान्य
30%आदिवासी
भाषा बांगला ओड़िया हिंदी और संथाली
साक्षरता दर 70%
झारखंड में पहला बाल विवाह मुक्त विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए यूनीसेफ की पहल।
टीबी मुक्त विधानसभा सभा बनाने के लिए यूनीसेफ काम कर रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 2
उच्च विद्यालय की संख्या 22
मिडिल स्कूल की संख्या 150
सरकारी कॉलेज की संख्या 1 बहरागोड़ा में
निजी कॉलेज की संख्या 1 चाकुलिया में
आईटीआई कॉलेज की संख्या 2
पोलटेक्निक कॉलेज की संख्या 1

बहरहाल विकास निरंतर प्रक्रिया है क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों की बड़ी जिम्मेदारी होती है ।विकास का पहिया राजनैतिक दांव पेंच और इच्छाशक्ति के जुनून से चलता है।ऐसे में बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र की जनता विकास के पहिया की गति से कितना सन्तुष्ट है आगामी विधान सभा चुनाव में बताने के लिए तैयारी कर ली है ।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.