ETV Bharat / city

असीम बनर्जी हैं सैकड़ों कार के मालिक, रखते हैं विदेशी कार का शौक - Asim Bannerjee

जमशेदपुर के पॉश इलाके में रहने वाले 55 वर्षीय असीम बनर्जी विदेशी वाहन के शौकीन हैं. उन्होंने करीब 500 विदेशी वाहन के मॉडल खरीद कर अपने पास रखा है.

वाहन के मॉडल के शौकीन
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 2:57 PM IST

जमशेदपुर: हर इंसान में कुछ ना कुछ हॉबी होती है, जिससे उनका खास लगाओ रहता है. कुछ ऐसा ही जमशेदपुर में देखने को मिला. जहां 55 वर्षीय असीम बनर्जी के पास 500 से ज्यादा विदेशी वाहन के मॉडल हैं. खास बात ये है कि वाहनों के प्रति दिवानगी के बावजूद इन्हें कार चलाना नहीं आता.

जमशेदपुर के पॉश इलाके में रहने वाले 55 वर्षीय असीम बनर्जी विदेशी वाहन के शौकीन हैं. खास बात ये है कि उन्होंने करीब 500 विदेशी वाहन के मॉडल खरीद कर अपने पास रखा है. दरअसल, 1973 में असीम बनर्जी जब पांचवी क्लास में थे तब उनकी मां ने उन्हें इंडियन मेड रोड रोलर का मॉडल खरीद कर दिया था. जिसके बाद से ही शुरू हुई असीम बनर्जी की शौकीन की कहानी.

मां से रोड रोलर का मॉडल मिलने के बाद असीम बनर्जी मॉडल कार के दीवाने हो गए और यही से उन्होंने कार के मॉडल को खरीदना शुरू किया. शुरुआती दौर में उन्होंने अलग-अलग 4 से 5 कार के मॉडल खरीदा. जिसके बाद उन्होंने पोस्टकार्ड के जरिए टाटा ट्रक का मॉडल बनाया, जिसे आज तक संभाल कर रखा है.

undefined
वाहन के मॉडल के शौकीन

undefined
असीम बनर्जी ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के लिए जब वो कोलकाता गए तो, वहां उन्होंने एक दुकान देखी जहां विदेशी कारों के मॉडल का एंटीक कलेक्शन रखा हुआ था और फिर उनका शौक बढ़ता गया और एक के बाद एक वह इंपोर्टेड कार के मॉडल को खरीदना शुरू किया. असीम बनर्जी के कमरे में एंटीक और ओल्ड मॉडल की विदेशी कार के मॉडल इस कदर सजे हुए हैं. मानो एक बड़े से मॉल के पार्किंग में सैकड़ों रंग बिरंगी महंगी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी है.

कलेक्शन में मौजूद है बाइक, साइकिल और स्कूटर
मर्सिडीज, वॉक्सवैगन, लोनसिया, ओरेला, बुगती, सीट्रोइन, पोरसे नाम के अलावा और कई विदेशी कार, बस और ट्रक के मॉडल हैं. जो यूएसए, इटली, जापान, चीन और अन्य देशों के हैं. उनके कलेक्शन में जितने भी मॉडल हैं. वह अपने आप में दुर्लभ है जो शायद ही अब मिल सके या उनके बारे में कोई जानता हो.

असीम बनर्जी संगीत के शौकीन भी हैं
असीम बनर्जी बताते हैं कि उनके पास जितना कलेक्शन है उसकी कीमत लगभग पांच लाख के करीब है. यह खर्च उन्होंने किसी कमाई के लिए नहीं बल्कि अपने शौक के लिए किया है. उनका मानना है कि कार के मॉडल के साथ-साथ संगीत के भी शौकीन हैं. वो बताते हैं कि उनके पास 500 के लगभग विदेशी कार के मॉडल है. जिनके बारे में वो जानते भी हैं. लेकिन उनके पास खुद की अपनी कार नहीं है और वह कार चलाना भी नहीं जानते. लेकिन अपने इस खास शौक से वो बेहद खुश हैं.

undefined

जमशेदपुर: हर इंसान में कुछ ना कुछ हॉबी होती है, जिससे उनका खास लगाओ रहता है. कुछ ऐसा ही जमशेदपुर में देखने को मिला. जहां 55 वर्षीय असीम बनर्जी के पास 500 से ज्यादा विदेशी वाहन के मॉडल हैं. खास बात ये है कि वाहनों के प्रति दिवानगी के बावजूद इन्हें कार चलाना नहीं आता.

जमशेदपुर के पॉश इलाके में रहने वाले 55 वर्षीय असीम बनर्जी विदेशी वाहन के शौकीन हैं. खास बात ये है कि उन्होंने करीब 500 विदेशी वाहन के मॉडल खरीद कर अपने पास रखा है. दरअसल, 1973 में असीम बनर्जी जब पांचवी क्लास में थे तब उनकी मां ने उन्हें इंडियन मेड रोड रोलर का मॉडल खरीद कर दिया था. जिसके बाद से ही शुरू हुई असीम बनर्जी की शौकीन की कहानी.

मां से रोड रोलर का मॉडल मिलने के बाद असीम बनर्जी मॉडल कार के दीवाने हो गए और यही से उन्होंने कार के मॉडल को खरीदना शुरू किया. शुरुआती दौर में उन्होंने अलग-अलग 4 से 5 कार के मॉडल खरीदा. जिसके बाद उन्होंने पोस्टकार्ड के जरिए टाटा ट्रक का मॉडल बनाया, जिसे आज तक संभाल कर रखा है.

undefined
वाहन के मॉडल के शौकीन

undefined
असीम बनर्जी ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के लिए जब वो कोलकाता गए तो, वहां उन्होंने एक दुकान देखी जहां विदेशी कारों के मॉडल का एंटीक कलेक्शन रखा हुआ था और फिर उनका शौक बढ़ता गया और एक के बाद एक वह इंपोर्टेड कार के मॉडल को खरीदना शुरू किया. असीम बनर्जी के कमरे में एंटीक और ओल्ड मॉडल की विदेशी कार के मॉडल इस कदर सजे हुए हैं. मानो एक बड़े से मॉल के पार्किंग में सैकड़ों रंग बिरंगी महंगी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी है.

कलेक्शन में मौजूद है बाइक, साइकिल और स्कूटर
मर्सिडीज, वॉक्सवैगन, लोनसिया, ओरेला, बुगती, सीट्रोइन, पोरसे नाम के अलावा और कई विदेशी कार, बस और ट्रक के मॉडल हैं. जो यूएसए, इटली, जापान, चीन और अन्य देशों के हैं. उनके कलेक्शन में जितने भी मॉडल हैं. वह अपने आप में दुर्लभ है जो शायद ही अब मिल सके या उनके बारे में कोई जानता हो.

असीम बनर्जी संगीत के शौकीन भी हैं
असीम बनर्जी बताते हैं कि उनके पास जितना कलेक्शन है उसकी कीमत लगभग पांच लाख के करीब है. यह खर्च उन्होंने किसी कमाई के लिए नहीं बल्कि अपने शौक के लिए किया है. उनका मानना है कि कार के मॉडल के साथ-साथ संगीत के भी शौकीन हैं. वो बताते हैं कि उनके पास 500 के लगभग विदेशी कार के मॉडल है. जिनके बारे में वो जानते भी हैं. लेकिन उनके पास खुद की अपनी कार नहीं है और वह कार चलाना भी नहीं जानते. लेकिन अपने इस खास शौक से वो बेहद खुश हैं.

undefined
Intro:Jamshedpur
Jitendra kumar
9431301511

जमशेदपुर।

हर इंसान में कुछ ना कुछ हॉबी होती है जिससे उनका खास लगाओ रहता है कुछ ऐसा ही है जमशेदपुर के 55 वर्ष है असीम बनर्जी का जिनके पास 500 से ज्यादा विदेशी कार है लेकिन उन्हें कार चलाना नहीं आता ।


Body:जमशेदपुर के पॉश इलाके में रहने वाले 55 वर्षीय असीम बनर्जी विदेशी वाहन के शौकीन है और अब तक उन्होंने करीब 600 विदेशी वाहन खरीद कर अपने पास रखा है और उनका देखभाल भी करते हैं।
दरअसल 1973 में असीम बनर्जी जब कक्षा पांचवी में थे तब उनकी मां ने उन्हें इंडियन मेड रोड रोलर का मॉडल खरीद कर दिया था जिसकी कीमत ₹8 थी ।
और वहीं से शुरू होता है असीम बनर्जी की शौक की कहानी।
मां से रोड रोलर का मॉडल मिलने के बाद असीम बनर्जी मॉडल कार के दीवाने हो गए और यही से उन्होंने कार के मॉडल को खरीदना शुरू किया शुरुआती दौर में उन्होंने अलग अलग 4 से 5 कार के मॉडल खरीदा । पोस्टकार्ड के जाइये उन्होंने टाटा ट्रक का मॉडल भी बनाया है जिसेआज तक सम्भाल कर रखा है ।
कॉलेज की पढ़ाई के लिए जब असीम बनर्जी कोलकाता गए तो वहां उन्होंने एक दुकान देखी जहां विदेशी कारों के मॉडल का एंटीक कलेक्शन रखा हुआ था और फिर उनका शौक बढ़ता गया और एक एक कर वह इंपोर्टेड कार के मॉडल को खरीदना शुरू किए।

आज असीम बनर्जी के कमरे में अलग-अलग मॉडल के विदेशी कार के मॉडल शोभा बढ़ा रही है कमरे को देख ऐसा लगता है किसी बच्चे के लिए खिलौने रखे गए हैं लेकिन कांच की अलमीरा से लेकर उनके ड्राइंग टेबल और कमरे के कोने कोने में अलग-अलग मॉडल के विदेशी कार के मॉडल सजाए हुए हैं जिनका वह 24 घंटा देखभाल भी करते हैं।
1982 में असीम बनर्जी पहली बार कोलकाता से इंग्लैंड की मैच बॉक्स कार का मॉडल ₹45 में खरीदा और जापान की टॉमिक कार की मॉडल को ₹45 में खरीदा और अब तक सबसे महंगा मर्सिडीज़ का मॉडल उन्होंने 4000 में खरीदा है।
असीम बनर्जी के कमरे में एंटीक और ओल्ड मॉडल की विदेशी कार के मॉडल इस कदर सजे हुए हैं मानो एक बड़े से मॉल के पार्किंग में सैकड़ों रंग बिरंगी महंगी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी है ।
उनके कलेक्शन में बाइक साइकिल और स्कूटर भी है।
मर्सिडीज़ वॉक्सवैगन अलफा रोमियो जगुआर कैंडीलक लोनसिया ओरेला बुगती सीट्रोइन पोरसे नाम के अलावा और कई विदेशी कार बस और ट्रक तक के मॉडल जो यू एस ए इटली जापान चीन और अन्य देशों के है ।
उनके कलेक्शन में जितने भी मॉडल हैं वह अपने आप में दुर्लभ है जो शायद ही अब मिल सके या उनके बारे में कोई जानता हो ।
असीम बनर्जी एंटीक कलेक्शन के साथ-साथ संगीत के शौकीन भी है।

असीम बनर्जी बताते हैं कि उनके पास जितना कलेक्शन है उसकी कीमत लगभग पांच लाख के करीब है यह खर्च उन्होंने किसी कमाई के लिए नहीं बल्कि अपने शौक के लिए किया है वह बताते हैं कि उनके पास जितने भी एंटीक कार के कलेक्शन है वह उसके बारे में संपूर्ण जानकारी भी रखते हैं टेक्निकल चीजों में और ऑटोमोबाइल मैं उनका ज्यादा रुझान है।
उन्होंने बताया कि विदेशों में लोग एंटी कलेक्शन के शौकीन होते हैं और वहां उनका प्रदर्शनी भी लगाते हैं लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है।
उनका मानना है कार के मॉडल के साथ साथ उस काल से संबंधित पूरी पूरी जानकारी ही मिलती है और आज के युवा चाहे तो ऐसा कर सकते हैं। वो बताते कि उनके पास 600 के लगभग विदेशी कार के मॉडल है जिनके बारे में वो जानते भी हैं लेकिन उनके पास खुद का अपना कार नहीं है और वह कार चलाना भी नहीं जानते।लेकिन अपने इस खास शौक से वो बेहद खुश है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.