जमशेदपुर: जमशेदपुर-टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित आरपीएसएफ के एक जवान एएसआई पी हुजंग शुक्रवार को लहू-लुहान अवस्था में सड़क किनारे पाए गए. जवान को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इधर, मामले की जानकारी के लिए आरपीएफ की टीम जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: झारखंड ने जारी की सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की सूची, ईशान किशन बने कप्तान
जमशेदपुर-टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित एएसआई पी हुजंग रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के मुख्य सड़क किनारे लहू-लुहान हालत में पाए गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से पी हुजंग को बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पी हुजुंग मुल रुप से मेघालय के रहने वाले हैं. कुछ माह पहले उनका ट्रांस्फर टाटानगर स्टेशन में हुआ था. वे बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित बैरक में रहते हैं. गुरुवार को वे शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक की ड्यूटी में थे. ड्यूटी करने के बाद पोस्ट में हथियार जमा किया और फिर वहां से पैदल ही बैरक के लिए निकल गए. आरपीएसएफ जवान के सिर पर और चेहरे पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं.