जमशेदपुरः जिला पुलिस ने अपराधियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले एक युवक प्रबीर सिंह को मानगो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए जिला के एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रबीर सिंह मोस्टवांडेड अपराधी प्रदीप सिंह का भाई है जो व्हाट्सएप में कोड के जरिए अपराधियों को आर्म्स सप्लाई किया करता था.
पुलिस ने प्रबीर सिंह की निशानदेही पर 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और 2 मोबाइल बरामद किया है. पिछले दिनों कोल्हान डीआईजी ने बैठक कर सभी पुलिस अधिकारियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें-स्कूल खोलने के आदेश के बाद बच्चों के आने पर असमंजस बरकरार, जानें क्या है वजह
पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि प्रबीर सिंह मोस्टवांटेड अपराधी प्रदीप सिंह का भाई है जो कानवाई चालक है. दिल्ली में कानवाई पहुंचाने के बाद वो ट्रेन से वापस लौटता था. मानगो के डिमना रोड में रहने वाला अमरजीत पांडेय प्रबीर सिंह को आर्म्स उपलब्ध कराता था और प्रबीर सिंह अपराधियों से व्हाट्सअप के जरिए कोड के आधार पर डील करता था और आर्म्स उन तक पहुंचाता था.
एसएसपी ने बताया कि प्रबीर सिंह का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन प्रबीर सिंह के साथ छह अन्य साथी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आर्म्स कहां से लाया जाता था और अब तक कितने अपराधियों को आर्म्स सप्लाई किया गया है इसका पता लगाया जा रहा है.