ETV Bharat / city

जमशेदपुर में एशिया कप या कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए करेंगे प्रयास: अर्जुन मुंडा - जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

टाटा आर्चरी एकेडमी अपना 25 वां वर्ष मना रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सह इंडियन आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा पहुंचे. उन्होंने खेल का आयोजन जमशेदपुर में कराने की इच्छा जताई और कहा कि इसके लिए वे प्रयास करेंगे.

Arjun Munda will try for commonwealth games organized in jamshedpur
अर्जुन मुंडा
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:57 PM IST

जमशेदपुर: शहर में एशिया कप या कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को लेकर केंद्रीय मंत्री सह इंडियन आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि इसे लेकर वे प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने आर्चरी एकेडमी के 25 साल पूरे होने पर इस खेल का आयोजन जमशेदपुर में कराने की इच्छा जताई है और इसके लिए वे प्रयास करेंगे.

देखें पूरी खबर

तिरदांज टीम के चयन के लिए ट्रायल शरू

अर्जुन मुंडा 2021 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल के लिए भारतीय तिरदांज टीम का ट्रायल देखने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के आर्चरी ग्राउंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने टाटा स्टील के प्रयास से जमशेदपुर में भारतीय खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल लिए जाने पर खुशी जाहिर की.

इस दौरान मुंडा ने कहा कि कोविड-19 दौर का यह पहला खेल आयोजन होगा, जिसका ट्रायल शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि टाटा आर्चरी एकेडमी अपना 25 वां वर्ष मना रहा है और टाटा स्टील की इच्छा है यहां पर नेशनल या इंटरनेशनल गेम का आयोजन हो. जिसके तहत टाटा स्टील यहां पर एशिया कप कराने को लेकर तैयार है.

ये भी पढ़े- धनबादः निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, बाप-बेटी गिरफ्तार

अर्जुन मुंडा ने कहा कि इंडियन आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ इस शहर का होने के नाते उन्होंने हामी भर दी है और इसके लिए प्रयास भी किया जाएगा. एशिया कप के आयोजन के पहले विश्व आर्चरी एसोसिएशन से इजाजत लेनी पड़ती है, इसलिए अगर एशिया कप संभव नहीं हो तो कम से कम जमशेदपुर में कॉमन वेल्थ आयोजन कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि अगर मंजिल की तलाश सही ढंग से की जाए तो सफलता जरूर मिलेगी.

जमशेदपुर: शहर में एशिया कप या कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को लेकर केंद्रीय मंत्री सह इंडियन आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि इसे लेकर वे प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने आर्चरी एकेडमी के 25 साल पूरे होने पर इस खेल का आयोजन जमशेदपुर में कराने की इच्छा जताई है और इसके लिए वे प्रयास करेंगे.

देखें पूरी खबर

तिरदांज टीम के चयन के लिए ट्रायल शरू

अर्जुन मुंडा 2021 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल के लिए भारतीय तिरदांज टीम का ट्रायल देखने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के आर्चरी ग्राउंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने टाटा स्टील के प्रयास से जमशेदपुर में भारतीय खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल लिए जाने पर खुशी जाहिर की.

इस दौरान मुंडा ने कहा कि कोविड-19 दौर का यह पहला खेल आयोजन होगा, जिसका ट्रायल शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि टाटा आर्चरी एकेडमी अपना 25 वां वर्ष मना रहा है और टाटा स्टील की इच्छा है यहां पर नेशनल या इंटरनेशनल गेम का आयोजन हो. जिसके तहत टाटा स्टील यहां पर एशिया कप कराने को लेकर तैयार है.

ये भी पढ़े- धनबादः निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, बाप-बेटी गिरफ्तार

अर्जुन मुंडा ने कहा कि इंडियन आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ इस शहर का होने के नाते उन्होंने हामी भर दी है और इसके लिए प्रयास भी किया जाएगा. एशिया कप के आयोजन के पहले विश्व आर्चरी एसोसिएशन से इजाजत लेनी पड़ती है, इसलिए अगर एशिया कप संभव नहीं हो तो कम से कम जमशेदपुर में कॉमन वेल्थ आयोजन कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि अगर मंजिल की तलाश सही ढंग से की जाए तो सफलता जरूर मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.