जमशेदपुर: मध्य प्रदेश के शहडोल में सड़क हादसे के शिकार हुए जमशेदपुर के दो आर्चरों का शव गुरूवार की रात जमशेदपुर पहुंचा. दोनों आर्चरों का शव टाटा मुख्य अस्पताल के शीत गृह में रखा गया.
शुक्रवार की सुबह झारखंड आर्चरी संघ के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा टाटा मुख्य अस्पताल गए. जहां उन्होंने दोनों के शव पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने संवेदना जताते हुए कहा कि जमशेदपुर ने ही नहीं, झारखंड ने एक अच्छा आर्चर खोया है. साथ ही कहा कि इस दुख की घड़ी में झारखंड आर्चरी संघ मृतक के परिजनों के साथ खड़ा है.
बता दें कि दोनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में शिरकत करने जा रहे थे. दोनों को वहां अपना स्टॉल लगाना था. दोनों मंगलवार को दिन के बारह बजे कार से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. मध्य प्रदेश के शहडोल में एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.