रांचीः बिहार तीरंदाजी संघ के पूर्व सेक्रेट्री जन्मदाता डीके सरकार का निधन हो गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर डीके सरकार की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
ये भी पढ़ें-सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना से निधन, सीएम सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मेरे प्रिय श्री डीके सरकार (हाबुल दादा) जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति'.
जानकारी के अनुसार डीके सरकार का आज सुबह अपने निवास आम बागान जमशेदपुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 10 दिन पहले ही वे अपने आवास पर आए थे.