जमशेदपुर: साकची स्थित बंगाल क्लब में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सदस्यों की सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह धोनी को आजीवन सदस्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावे जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन कैसे हो इस पर विचार किया गया. वहीं बैठक में साल भर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
'अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर हो रहा विचार'
इस संबंध में जेएससीए के वरीय सदस्य अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि पिछली कमेटी की बैठक में जो निर्णय लिया गया था उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके अलावे जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच हो उस पर भी विचार किया गया. इसके लिए टाटा के प्रबंधन से बातचीत चल रही है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सात समंदर पार से महापर्व छठ पूजा मनाने पहुंची जर्मन बहू, बताया अनूठा अनुभव
पहले यहां कई अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं
अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि कीनन स्टेडियम में पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. लेकिन कुछ कारणों से यहां पर मैच नहीं हो पा रहे थे. स्टेडियम को ठीक करके यहां पर फिर से अंतरराष्ट्रीय मैच कराया जाएगा. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सर्वसम्मति से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का आजीवन सदस्य बनाने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- प्रदीप बालमुचू ने ठोकी ताल, कहा- हर हाल में घाटशिला से लड़ेंगे चुनाव
14 वर्षों बाद सभा
बता दें कि जमशेदपुर में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक आमसभा 14 वर्षों के बाद हो रहा है. इससे पहले 2005 में अंतिम बार कीनन स्टेडियम में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया था.