ETV Bharat / city

हेमंत सरकार में अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं, अमर बाउरी ने कसे तंज - झारखंड बीजेपी

तीन विधायकों को मंत्री बना दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी भी मंत्री को विभाग नहीं दिए जाने पर भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाया है. विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि तीनों मंत्री विभाग नहीं मिलने के कारण सर्किट हाउस में बैठकर मंत्री पद का लाभ ले रहे हैं.

Hemant Soren Government , Amar Bauri, Jharkhand BJP, हेमंत सोरेन सरकार, अमर बाउरी, झारखंड बीजेपी
विधायक अमर बाउरी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुर: हेमंत सोरेन सरकार में तीन विधायकों को मंत्री बना दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी भी मंत्री को विभाग नहीं दिए जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा के चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर तंज कसा है.

विधायक अमर बाउरी

'कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दीजिए'
अमर बाउरी ने कहा कि तीन मंत्री तो बन गए, लेकिन विभाग नहीं मिलने के कारण सभी सर्किट हाउस में बैठकर मंत्री पद का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार से आग्रह किया कि कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दीजिए, ताकि वे काम कर सकें.

ये भी पढ़ें- अलर्ट पर खूंटी पुलिस, चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड के बाद विशेष एहतियात

हेमंत सरकार पर तंज
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार पर अमर बाउरी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पांच साल दिये हैं, जिसमें एक माह तो निकल गया. अब सरकार के पास चार साल 11 महीने ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि बाद में कहीं वे ये न बोल दें कि समय नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं बोस, सहेज कर रखी गई हैं यादें

'सरकार अंतर्विरोधी'
भाजपा का मानना है कि यह सरकार अंतर्विरोधी होने के कारण हेमंत सोरेन को मंत्रिमंडल गठन करने में परेशानी हो रही है. अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सारे विरोधी एक साथ होकर चुनाव से तो लड़ लिए हैं. लेकिन उनका न तो विचार एक है न ही निती एक है और न ही एजेंडा एक है.

जमशेदपुर: हेमंत सोरेन सरकार में तीन विधायकों को मंत्री बना दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी भी मंत्री को विभाग नहीं दिए जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा के चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर तंज कसा है.

विधायक अमर बाउरी

'कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दीजिए'
अमर बाउरी ने कहा कि तीन मंत्री तो बन गए, लेकिन विभाग नहीं मिलने के कारण सभी सर्किट हाउस में बैठकर मंत्री पद का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार से आग्रह किया कि कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दीजिए, ताकि वे काम कर सकें.

ये भी पढ़ें- अलर्ट पर खूंटी पुलिस, चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड के बाद विशेष एहतियात

हेमंत सरकार पर तंज
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार पर अमर बाउरी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पांच साल दिये हैं, जिसमें एक माह तो निकल गया. अब सरकार के पास चार साल 11 महीने ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि बाद में कहीं वे ये न बोल दें कि समय नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं बोस, सहेज कर रखी गई हैं यादें

'सरकार अंतर्विरोधी'
भाजपा का मानना है कि यह सरकार अंतर्विरोधी होने के कारण हेमंत सोरेन को मंत्रिमंडल गठन करने में परेशानी हो रही है. अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सारे विरोधी एक साथ होकर चुनाव से तो लड़ लिए हैं. लेकिन उनका न तो विचार एक है न ही निती एक है और न ही एजेंडा एक है.

Intro:मंत्री तो बना दिए गए विभाग नही मिलने के कारण सर्किट हाउस में बैठकर मंत्री पद का लाभ ले रहे है- अमर बाउरी
जमशेदपुर।
हेमत सोरेन सरकार के द्रारा तीन विधायको को मंत्री बना दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी भी मंत्री को विभाग नही जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया है ।भाजपा के चंदनक्यारी के विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने उन्होने हेमत सरकार के द्रारा तीन विधायको को मंत्री बना दिए जाने के बाद भी अभी तक विभाग नही दिए जाने पर सवाल उठाया है। वे जमशेदपुर में ई टी वी भारत से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि तीन मंत्री तो बन गए लेकिन विभाग नही मिलने के कारण सभी सर्किट हाउस में बैठकर मंत्री पद का लाभ ले रहे है। उन्होने हेमत सरकार से आग्रह किया कि कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दिजीए ताकि वे काम कर सके। बातचीत के दौरान हेमत सरकार पर कई गंभीर आरोप भी अमर बाउरी ने लगाया। उन्होने कहा कि जनता ने उन्हे पांच साल दिया है जिसमे एक माह तो निकल गया ।अब सरकार के पास चार साल ग्यारह माह ही बचा है। उन्होने कहा कि बाद मे मत बोलिएगा कि आपको समय नही मिला है । उन्होने कहा कि हेमत सोरेन सरकार को जनता को भऱोसा दिलाया कि राज्य में सरकार है अभी तो वैक्यूम दिख रहा है।
Body:अंतविरोधी होने के कारण सरकार गठन मे हो रही परेशानी –
सरकार के गठन के एक माह बीत जाने के बाद भी मूख्यमंत्री हेमत सोरेन के द्रारा मंत्रीमंडल के गठन नही किए जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया है। भाजपा का मानना है कि यह सरकार अंतविरोधी होने के कारण हेमत सोरेन को मंत्रीमंडल गठन करने मे परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सारे विरोधी एक साथ होकर चुनाव से तो लड लिए है। लेकिन उनका न तो विचार एक है न ही निती एक है और न ही एजेडा एक है। अंतरविरोध से सरकार बनी है लेकिन अंतविरोध तो दिखेगा। उनका लक्ष्य था कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता हटाना था। उसमे तो वे कामयाब हो गए । लेकिन उनका यह लक्ष्य नही था कि हम जनता के बीच जाकर जनता के लिए काम करना है। उनका विजन ही नही था कि जनता के लिेए कुछ करना है। उन्होने कहा कि मलाईदर पदो के बंटवारे नही होने के कारण मंत्रीमंडल के गठन मे देरी हुई है। । श्री बाउरी कहना है कि त्याग के लिए कार्य तो इस सरकार को काम नही करना है यहा तो हिस्सेदारी का विषय है। इन सब कामो मे तो समय तो लगेगा। इसलिए देरी तो होगा। उन्होने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही है वही प्यार ,समर्पण. देश और राष्ट्रवाद के लिए आगे बढती है। बाकी सारी पार्टिया ऐन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करके सत्ता का दोहन करके अपने पसंदिदा लोगो के लिए काम करना है।यह गठबंधन सिर्फ चुनाव जीतने के लिए था। चुनाव जीतने के बाद आगे क्या रणनिती होगी इस प्रकार की कोई तैयारिया नही थी। विचार भी था लोगो से बरगला कर वोट लेने के लिए अलग अलग एजेड़ा लेकर वे जनता के पास गए थे। सारे एजेंडा को एक साथ मिला दिया जाए तो वह खिचड़ी बन जाएगा।और उसके बाद क्या स्थिती होगी
Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.