जमशेदपुर: हेमंत सोरेन सरकार में तीन विधायकों को मंत्री बना दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी भी मंत्री को विभाग नहीं दिए जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा के चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर तंज कसा है.
'कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दीजिए'
अमर बाउरी ने कहा कि तीन मंत्री तो बन गए, लेकिन विभाग नहीं मिलने के कारण सभी सर्किट हाउस में बैठकर मंत्री पद का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार से आग्रह किया कि कम से कम तीन मंत्री को पद तो दे दीजिए, ताकि वे काम कर सकें.
ये भी पढ़ें- अलर्ट पर खूंटी पुलिस, चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड के बाद विशेष एहतियात
हेमंत सरकार पर तंज
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार पर अमर बाउरी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पांच साल दिये हैं, जिसमें एक माह तो निकल गया. अब सरकार के पास चार साल 11 महीने ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि बाद में कहीं वे ये न बोल दें कि समय नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं बोस, सहेज कर रखी गई हैं यादें
'सरकार अंतर्विरोधी'
भाजपा का मानना है कि यह सरकार अंतर्विरोधी होने के कारण हेमंत सोरेन को मंत्रिमंडल गठन करने में परेशानी हो रही है. अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सारे विरोधी एक साथ होकर चुनाव से तो लड़ लिए हैं. लेकिन उनका न तो विचार एक है न ही निती एक है और न ही एजेंडा एक है.