जमशेदपुर: शहर में दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में अब तक कोरोना से 1244 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 29 हो चुकी है. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने कोर्ट के काम से अपने आप को दूर रखने का निर्णय लिया है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने अहम फैसला लिया है. बार एसोसिएशन के पदधिकारियों ने संयुक्त रूप से फैसला लिया है कि 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक सभी अधिवक्ता कोर्ट के कार्य से अपने आप को अलग रखेंगे. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमण से एहतियात बरतते हुए अधिवक्ताओं ने एक बड़ा निर्णय लिया है.
ये भी पढे़ं: नक्सलियों की हिटलिस्ट में चाईबासा SP और छतरपुर DSP, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
कोर्ट के कार्य से अधिवक्ताओं ने अपने आप को अलग रखने का निर्णय लिया है. पारिवारिक, क्रिमिनल के साथ ही सिविल केस में कोई अधिवक्ता शामिल नहीं होंगे, जिसकी जानकारी जमशेदपुर कोर्ट के जिला जज को भी दी गई है. बता दें कि जमशेदपुर में इन दिनों कोरोना से लगातार मौत हो रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हुई है, जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या 29 हो चुकी है.