ETV Bharat / city

जमशेदपुर: 29 फरवरी से साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन, तैयारियों में जुटी प्रशासन

जमशेदपुर के डिमना लेक में साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि यह महोत्सव 29 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. जहां बच्चे, बूढ़े सभी इस महोत्सव का आनंद ले सकेंगे.

Adventure Tourist Festival organized from 29 February in jamshedpur
जामशेदपुर कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:37 PM IST

जमशेदपुर: राज्य के पर्यटन और कला सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. यह महोत्सव आगामी 29 फरवरी से 2 मार्च तक डिमना लेक के पास मनाया जाएगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध में जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के सहयोग से डिमना लेक में साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन किया जाना है. यह महोत्सव 29 फरवरी से दो मार्च तक डिमना लेक के पास सुबह आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक साहसिक पर्यटन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

लगाए जाएंगे स्वास्थ्य ससंदीय शिविर

इसमें जल संबंधी, वायू और थल से संबंधित साहसिक खेलों का आयोजन होगा. डीसी ने बताया कि ग्रामीण स्कूलों के बच्चे भी भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार जिला प्रशासन वहां पर स्वास्थ्य ससंदीय शिविर लगा रही है, ताकि भाग लेने के पूर्व उनके स्वास्थ्य को जांचा जा सके. डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि वे लोग यहां आकर महोत्सव का आनंद ले सकें.

ये भी देखें- रांची सदर अस्पताल में बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरुआत

भाग लेने के लिए वेबसाइट में जाकर कराना होगा नाम दर्ज

डीसी ने बताया कि महोत्सव वाले स्थान में कैंप भी लगाए गए हैं ताकि लोग वहां ठहर कर इसकी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. इस साहसिक पर्यटन उत्सव में भाग लेने के लिए लोगों को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के वेबसाइट में जाकर अपना नाम दर्ज कराना होगा.

जमशेदपुर: राज्य के पर्यटन और कला सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. यह महोत्सव आगामी 29 फरवरी से 2 मार्च तक डिमना लेक के पास मनाया जाएगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध में जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के सहयोग से डिमना लेक में साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन किया जाना है. यह महोत्सव 29 फरवरी से दो मार्च तक डिमना लेक के पास सुबह आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक साहसिक पर्यटन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

लगाए जाएंगे स्वास्थ्य ससंदीय शिविर

इसमें जल संबंधी, वायू और थल से संबंधित साहसिक खेलों का आयोजन होगा. डीसी ने बताया कि ग्रामीण स्कूलों के बच्चे भी भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार जिला प्रशासन वहां पर स्वास्थ्य ससंदीय शिविर लगा रही है, ताकि भाग लेने के पूर्व उनके स्वास्थ्य को जांचा जा सके. डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि वे लोग यहां आकर महोत्सव का आनंद ले सकें.

ये भी देखें- रांची सदर अस्पताल में बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरुआत

भाग लेने के लिए वेबसाइट में जाकर कराना होगा नाम दर्ज

डीसी ने बताया कि महोत्सव वाले स्थान में कैंप भी लगाए गए हैं ताकि लोग वहां ठहर कर इसकी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. इस साहसिक पर्यटन उत्सव में भाग लेने के लिए लोगों को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के वेबसाइट में जाकर अपना नाम दर्ज कराना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.