ETV Bharat / city

दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग अब आवेदन देकर लौट सकेंगे घर, प्रशासन निर्गत करेगी पास - जमशेदपुर प्रशासन जारी करेगी पास

तीसरे लाॅकडाउन की घोषणा हो चुकी है. वहीं, दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अब आवेदन देकर आने जाने की अनुमति दी जा रही है. दरअसल, अब बाहर राज्यों और शहर में फंसे लोगों को अपने वापसी के लिए प्रशासन पास निर्गत करेगी.

Administration issue pass to go to other states and cities in jamshedpur
पास के लिए लाइन में खड़े लोग
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:15 PM IST

जमशेदपुर: लाॅकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है, लेकिन फंसे लोगों को शर्तों के मुताबिक आने जाने के लिए भी अनुमति दी जा रही है, वहीं दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्र-छात्राओं को लाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

दूसरी ओर जिले में लाॅकडाउन में फंसे हुए लोग जो राज्य से बाहर अपने वाहन से जाने के लिए सक्षम हैं, वे अब जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं और अगर राज्य के अंदर ही जाना है तो अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा. सभी को चार मई के बाद पास निर्गत किए जाएंगे. वहीं, अन्य राज्यों में फंसे परिजन भी उनकी वापसी के लिए पूर्ण विवरण के साथ जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 0657 2440111, 9431301355 और व्हाट्सएप नंबर 8987510050 पर भी सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण शहर में फंसे और दुसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने जाने के लिए पास निर्गत काम राज्य सरकार के अनुमति के बाद जिला प्रशासन कर रहा है. लेकिन यह पास शर्त के अनुसार मिलेगी, उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा उसके बाद जाने वाले लोगों का मेडिकल किया जाएगा. मेडिकल के बाद उन्हें पास निर्गत किया जाएगा. वहीं राज्य के अंदर ही आने जाने के लिए जिला अनुमंडल पदाधिकारी पास निर्गत करेंगे.

जमशेदपुर: लाॅकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है, लेकिन फंसे लोगों को शर्तों के मुताबिक आने जाने के लिए भी अनुमति दी जा रही है, वहीं दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्र-छात्राओं को लाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

दूसरी ओर जिले में लाॅकडाउन में फंसे हुए लोग जो राज्य से बाहर अपने वाहन से जाने के लिए सक्षम हैं, वे अब जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं और अगर राज्य के अंदर ही जाना है तो अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा. सभी को चार मई के बाद पास निर्गत किए जाएंगे. वहीं, अन्य राज्यों में फंसे परिजन भी उनकी वापसी के लिए पूर्ण विवरण के साथ जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 0657 2440111, 9431301355 और व्हाट्सएप नंबर 8987510050 पर भी सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण शहर में फंसे और दुसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने जाने के लिए पास निर्गत काम राज्य सरकार के अनुमति के बाद जिला प्रशासन कर रहा है. लेकिन यह पास शर्त के अनुसार मिलेगी, उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा उसके बाद जाने वाले लोगों का मेडिकल किया जाएगा. मेडिकल के बाद उन्हें पास निर्गत किया जाएगा. वहीं राज्य के अंदर ही आने जाने के लिए जिला अनुमंडल पदाधिकारी पास निर्गत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.