जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से जिले में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों का विशेष ख्याल रखते हुए उन्हें अतिरिक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से अभी तक बोड़ाम, गुड़ाबांदा और डुमरिया में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को हॉरलिक्स, चना का सत्तू और बिस्कुट के पैकेट उपलब्ध कराए जा चुके हैं.
धालभूमगढ़ प्रखंड में 22 अप्रैल को वितरित किया जायेगा और शेष प्रखंडों में भी सभी योग्य लाभुकों को जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा. खाद्य सामग्री वितरण में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रशासन का प्रयास है की लॉकडाउन की अवधि में भी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उचित पोषाहार मिलता रहे जिससे उनके सेहत पर कोई प्रतिकूल असर ना पड़े. जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों तक राशन उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री दीदी किचन, पुलिस द्वारा सामुदायिक किचेन और स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.