जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन अब बिना मास्क पहनने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. जिला में बनाये गए चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने वालों को समझाकर उन्हें मास्क पहना रही है. सीसीआर डीएसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए 17 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां लोगों को समझाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- होली को लेकर उत्पाद विभाग चला रहा अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 7 विक्रेताओं को दबोचा
कोरोना को लेकर अलर्ट जारी
देश के कई प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए झारखंड सरकार राज्य के सभी जिला में अलर्ट जारी कर दिया है. जनता से अपील की जा रही है कि वह मास्क पहनकर और कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करें.
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई
प्रशासन मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क पहनकर कर चलने वालों की पहचान के लिए प्रशासन की ओर से जिला में अलग-अलग जगहों पर चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां तैनात पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने लोगों को समझा कर, उन्हें मास्क पहनकर चलने की अपील कर रही है.
कोरोना को लेकर जागरूक
प्रथम चरण में झारखंड के रांची, जमशेदपुर के अलावा अन्य कई जिला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा ज्यादा देखा गया है. अब कोरोना के दूसरे चरण में जमशेदपुर में फिर से कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.
मास्क पहनने की अपील
जमशेदपुर के सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि जिला में कुल 17 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां बिना मास्क पहने पैदल चलने वालों की पहचान कर उन्हें मास्क पहनने के लिए समझाया जा रहा है. बिना मास्क पहने बाइक चलाने वालों की पहचान कर उन्हें मास्क पहनने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण ना फैले इसके लिए लोगों को अभी समझाया जा रहा है. आगे नियम का पालन नहीं करने वालों पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि दुकानादारों को भी समझाया जा रहा है कि अगर लापरवाही बरतते पाया गया तो दुकान को तीन दिन या उससे ज्यादा समय के लिए बंद कर दिया जाएगा.