ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह: देर रात सड़क पर निकले एडीएम, बेवजह निकलने वालों को दी कार्रवाई की चेतावनी - adm inspection regarding to lockdown

पूर्वी सिंहभूम में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लेने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर देर रात सड़क पर निकले. निरीक्षण के दौरान एडीएम के साथ मौजूद पदाधिकारियों ने सड़क पर निकले लोगों से बाहर आने का कारण पूछा. इसके साथ ही अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि आवश्यक काम से बाहर निकलते भी हैं, तो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन या अन्य आवश्यक कागजात साथ रखें.

ADM Law & Order oversaw lockdown guidelines in jamshedpur
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह: देर रात सड़क पर निकले एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, बेवजह निकलने वालों को दी कार्रवाई की चेतावनी
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:21 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से 13 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया है. इसके गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लेने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर देर रात सड़क पर निकले. मौके पर कदमा और सोनारी के इंसिडेंट कमांडर चन्द्रदेव प्रसाद मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में कई थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने सड़क पर निकले लोगों से बाहर आने का कारण पूछा. इसके साथ ही अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि आवश्यक काम से बाहर निकलते भी हैं, तो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन या अन्य आवश्यक कागजात साथ रखें.

एडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन गतिविधियों की सरकार ने अनुमति दी है, उसे आप सरकार के निर्धारित समय तक ही करें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें. घर पर ही रहें, घरों से नहीं निकलें. मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और सेनेटाइजर और साबुन-पानी से हाथ को धोते रहें. उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से 13 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया है. इसके गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लेने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर देर रात सड़क पर निकले. मौके पर कदमा और सोनारी के इंसिडेंट कमांडर चन्द्रदेव प्रसाद मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में कई थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने सड़क पर निकले लोगों से बाहर आने का कारण पूछा. इसके साथ ही अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि आवश्यक काम से बाहर निकलते भी हैं, तो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन या अन्य आवश्यक कागजात साथ रखें.

एडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन गतिविधियों की सरकार ने अनुमति दी है, उसे आप सरकार के निर्धारित समय तक ही करें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें. घर पर ही रहें, घरों से नहीं निकलें. मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और सेनेटाइजर और साबुन-पानी से हाथ को धोते रहें. उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.