जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर से पूरा विश्व गुजर रहा है. इसमें सतर्कता की एक मात्र बचाव है. जिले में पुलिस अधीक्षक (नगर) ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन को अब तक आप सबों का सहयोग मिला है वह आगे भी अपेक्षित है. गृह मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है. लॉकडाउन 4.0 का अनुपालन सभी को करना है. इसके मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की.
उन्होंने विभिन्न धार्मिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से प्रशासन के संदेश को सरलता से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर कदम आपके साथ है. इस मौके पर उपस्थित अपर जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों ने प्रत्येक त्योहार में जिला प्रशासन की विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग किया है, जो प्रशंसनीय है. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई की बात कही.
ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा को दिया झटका, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की संदिग्ध और असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी और माहौल बिगाड़ने की आशंका प्रतीत होती है, तो तुरंत स्थानीय थाना और प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचित करें, इसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगा. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी- मानगो नगर निगम दीपक सहाय, डीएसपी और थाना प्रभारी आजाद नगर, शांति समिति के अध्यक्ष मुखतार आलम, धर्म गुरु, शांति समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.