ETV Bharat / city

फरदीन हत्याकांड: एसपी से मिले परिजन, लगाई न्याय की गुहार - फरदीन हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी

जमशेदपुर में फरदीन हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. परिजनों न्याय की गुहार लगाई है.

Fardeen murder case in jamshedpur
जमशेदपुर में फरदीन हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:38 PM IST

जमशेदपुर: शहर मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर-14 के रहने वाले फरदीन हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. परिजनों ने कहा कि घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने फेसबुक पर लाइव भी किया गया था.

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में 7 अप्रैल की शाम फरदीन की हत्या स्थानीय तीन युवकों द्वारा चाकू मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल भी किया गया था, जिसमें मृतक के साथ आरोपियों द्वारा की जा रही मारपीट देखी जा सकती है. वहीं, इस घटना के 8 माह बीत जाने के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी छोटू आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ऐसे में परिवार वाले न्याय की गुहार लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में आलू की खेती से डेढ़ करोड़ का हुआ व्यवसाय, किसान मालामाल

वहीं, फरदीन के पिता ने बताया कि फरार आरोपी छोटू आज भी बस्ती में खुलेआम घूम रहा है. मगर पुलिस खामोश बैठी है. वहीं, डीआईजी और डीजीपी तक न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, अधीक्षक नगर ने आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फरदीन की मां ने बताया कि सोशल मीडिया में तीनों आरोपी की मौजूदगी के बावजूद हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जहां मेरे 17 साल के लाल को छोटी सी बात पर आरोपियों द्वारा मौत के घाट उतारा गया. वहीं, उनमें से एक आरोपी छोटू अपना राजनीतिक वर्चस्व दिखाकर आज भी हमारी नजर के सामने हैं.

जमशेदपुर: शहर मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर-14 के रहने वाले फरदीन हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. परिजनों ने कहा कि घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने फेसबुक पर लाइव भी किया गया था.

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में 7 अप्रैल की शाम फरदीन की हत्या स्थानीय तीन युवकों द्वारा चाकू मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल भी किया गया था, जिसमें मृतक के साथ आरोपियों द्वारा की जा रही मारपीट देखी जा सकती है. वहीं, इस घटना के 8 माह बीत जाने के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी छोटू आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ऐसे में परिवार वाले न्याय की गुहार लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में आलू की खेती से डेढ़ करोड़ का हुआ व्यवसाय, किसान मालामाल

वहीं, फरदीन के पिता ने बताया कि फरार आरोपी छोटू आज भी बस्ती में खुलेआम घूम रहा है. मगर पुलिस खामोश बैठी है. वहीं, डीआईजी और डीजीपी तक न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, अधीक्षक नगर ने आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फरदीन की मां ने बताया कि सोशल मीडिया में तीनों आरोपी की मौजूदगी के बावजूद हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जहां मेरे 17 साल के लाल को छोटी सी बात पर आरोपियों द्वारा मौत के घाट उतारा गया. वहीं, उनमें से एक आरोपी छोटू अपना राजनीतिक वर्चस्व दिखाकर आज भी हमारी नजर के सामने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.