जमशेदपुर: एसीबी जमशेदपुर के डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को एसीबी के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. बता दें कि बीते 14 नवंबर 2019 को सरायकेला-खरसावां के ग्रामीण विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को एसीबी जमशेदपुर की टीम ने उस समय गिरफ्तार किया था जब एक काम कराने के एवज में 10 हजार रिश्वत ले रहे थे.
चर्चित हुआ था मामला
वहीं, तलाशी के क्रम में अधिकारी के मानगो स्थित आवास से एक जगह नगद 64, 000 और दूसरी जगह से दो करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए गए थे. यह मामला उस वक्त काफी चर्चित हुआ था.
ये भी पढ़ें- रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट
सराहनीय काम
प्रशस्ति पत्र में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस कार्य में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की छापेमारी दल ने निष्ठा का परिचय देते हुए काफी मुस्तैदी और गोपनीयता बरती है, यह कार्य काफी सराहनीय है.