जमशेदपुर: शहर में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे शंभू चौधरी भाजपा की नीति-सिद्धांतों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो गए. बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शंभू चौधरी ने महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में समर्थकों के संग पार्टी का दामन थामा. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा समेत पार्टी के वरीय नेताओं ने पुष्प माला पहनाकर और पार्टी के अंगवस्त्र देकर उन्हें सदस्यता प्रदान की. वक्ताओं ने पार्टी की नीति-रीति और विचारधारा पर प्रकाश डाला.
सच्चे सिपाही के रूप में करेंगे कार्य
इस अवसर पर शंभू चौधरी ने कहा कि भाजपा में शामिल होने का विचार काफी दिनों से था. भाजपा की नीति-सिद्धांत और विचारधारा से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. जमशेदपुर में संगठन के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करेंगे. जनप्रतिनिधियों ने जिन मुद्दों को लेकर जनता के साथ छल किया उन सभी मुद्दों को भाजपा के नेतृत्व में पूरी तन्मयता के साथ उठाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है. संगठन के दिशा निर्देश और भाजपा महानगर के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे.
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने शंभू चौधरी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें जनाधार वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि शंभू चौधरी की पश्चिमी विधानसभा अंतर्गत कई मंडल क्षेत्रों में अपनी अलग पकड़ है. उनके आने से पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी. भाजपा के नीति-सिद्धांत के विस्तार में वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करेंगे. जमशेदपुर महानगर उनके संग शामिल सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देती है. भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने कार्यकर्ताओं को सदैव सम्मान दिया है. 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' ही हमारा लक्ष्य है.
ये भी पढ़े- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, बोले-सरकार के इशारे पर किए जा रहे जमीन पर कब्जे
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन महामंत्री राकेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, पुष्पा तिर्की, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, नीलू मछुआ, राजीव सिंह, बोलटू सरकार, बिनोद कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती समेत विभिन्न मंडलो के अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.