जमशेदपुर: गोविंदपुर से नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नाबालिग का अपहरण देर रात उसके घर से कर लिया गया. इस मामले में जमशेदपुर के टेल्को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
वहीं घटना के संबंध में परिजनों द्वारा कुछ खास जानकारी नहीं दी गई. उनका कहना है कि लड़की गुरुवार से घर से लापता है. हालांकि टेल्को थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले में थाना के आला अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. पुलिस संदिग्धों के घर में छापेमारी कर मामले की जांच कर रही है.