ETV Bharat / city

ये डॉक्टर फ्री में करता है लोगों का इलाज, 14 हजार मरीजों की कर चुके हैं मुफ्त सर्जरी

लौहनगरी में एक ऐसे डॉक्टर हैं जो गरीबों का इलाज मुफ्त में करते हैं. अपने तीस साल के करियर में अब तक14 हजार गरीबों का ऑपेरशन मुफ्त में कर चुके हैं डॉक्टर नागेंद्र. इन्होंने अपनी मां से प्रेरणा लेने के बाद फ्री में इलाज करना शुरू किया.

डिजाइन ईमेज
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 2:54 PM IST

जमशेदपुर: बिहार के दरभंगा के छोटे से गांव में जन्मे डॉ नागेंद्र गरीबों का मुफ्त में इलाज करते हैं. नागेंद्र अब तक 14 हजार गरीब मरीजों की निशुल्क सर्जरी कर उन्हें जीवनदान दे चुके हैं.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई शुरुआत

डॉक्टर ने बताया कि एक बार उनकी मां ने मरीजों को देखकर कहा था 'क्या सभी के पास पैसे हैं. कुछ लोगों ने बोला हां तो कुछ ने नहीं. तभी मां ने अपने बेटे को कहा ऑपरेशन बड़ा हो या छोटा, साधारण इलाज हो या बड़ा इलाज हो, किसी मरीज से पैसे नहीं लेना ठीक होने के बाद जो लोग खुशी से दे दे उसे रख लेना.' फिर क्या था तब से ही डॉक्टर नरेंन्द्र ने असहाय लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया.

मरीजों की लगती है लंबी कतार

हर दिन यहां हजारों मरीजों की लंबी कतार लगती है. वहीं, घर जाने के लिए पैसे नहीं होने पर डॉक्टर लोगों को किराया भी देते हैं. जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों का ऑपेरशन किया जा चुका है.

वहीं, एक मरीज ने बताया कि मध्य प्रदेश में काम करने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गई थी. कई स्थानीय डॉक्टरों ने हाथ काटने को कहा, लेकिन डॉक्टर सिंह ने इलाज भी मुफ्त में किया और हाथ भी ठीक कर दिया.

जमशेदपुर: बिहार के दरभंगा के छोटे से गांव में जन्मे डॉ नागेंद्र गरीबों का मुफ्त में इलाज करते हैं. नागेंद्र अब तक 14 हजार गरीब मरीजों की निशुल्क सर्जरी कर उन्हें जीवनदान दे चुके हैं.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई शुरुआत

डॉक्टर ने बताया कि एक बार उनकी मां ने मरीजों को देखकर कहा था 'क्या सभी के पास पैसे हैं. कुछ लोगों ने बोला हां तो कुछ ने नहीं. तभी मां ने अपने बेटे को कहा ऑपरेशन बड़ा हो या छोटा, साधारण इलाज हो या बड़ा इलाज हो, किसी मरीज से पैसे नहीं लेना ठीक होने के बाद जो लोग खुशी से दे दे उसे रख लेना.' फिर क्या था तब से ही डॉक्टर नरेंन्द्र ने असहाय लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया.

मरीजों की लगती है लंबी कतार

हर दिन यहां हजारों मरीजों की लंबी कतार लगती है. वहीं, घर जाने के लिए पैसे नहीं होने पर डॉक्टर लोगों को किराया भी देते हैं. जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों का ऑपेरशन किया जा चुका है.

वहीं, एक मरीज ने बताया कि मध्य प्रदेश में काम करने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गई थी. कई स्थानीय डॉक्टरों ने हाथ काटने को कहा, लेकिन डॉक्टर सिंह ने इलाज भी मुफ्त में किया और हाथ भी ठीक कर दिया.

Intro:एंकर--छोटे-बड़े ऑपेरशन का मशीहा है ये डॉक्टर, खुद गावँ पहुँच जाते हैं.लौहनगरी का एक ऐसा डॉक्टर जो गरीब मरीजों का ईलाज मुफ्त में करते हैं.अपने तीस साल के कैरियर में 14 हज़ार गरीबों का ऑपेरशन मुफ्त में किया है.पेश है यह रिपोर्ट।


Body:वीओ1--न फ़ीस न स्लिप,मुफ्त में ईलाज करते हैं डॉक्टर.जी हाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों को सलाह दी थी कि वे गरीबों को सस्ती जेनेरिक दवाई लिखें. कई डॉक्टर ऐसे हैं जो या काम काफी अरसे से कर रहे हैं.ऐसे ही एक लौहनगरी के डॉक्टर नागेंद्र सिंह हैं जो गरीबों का ईलाज मुफ्त में करते हैं.इतना ही नहीं जिनके पास दवा लेने के लिए पैसे नहीं होते हैं.उन्हें दवाएँ भी मुफ्त में देते हैं. बिहार के दरभंगा के छोटे से गांव में जन्मे डॉ नागेंद्र अब तक चौदह हज़ार गरीब मरीजों की निशुल्क सर्जरी कर उन्हें जीवनदान दे चुके हैं। एक बार माँ ने मरीजों को देखकर कहा था क्या सभी के पास पैसे हैं. कुछ लोगों ने बोला हां तो कुछ ने नहीं कहा तभी मां ने अपने बेटे को कहा ऑपरेशन बड़ा हो या छोटा ,साधारण इलाज हो या बड़ा इलाज हो, किसी मरीज से पैसे नहीं लेना ठीक होने के बाद जो लोग खुशी से दे दे उसे रख लेना. और फिर क्या था तभी से बेटे ने असहाय लोगों के लिए प्रेरणा रूपी काम किया जिसके फलस्वरूप लोग आज भी पैसे नहीं होने के कारण यहां इलाज करवाते हैं. हर दिन यहां हजारों मरीजों की लंबी कतार लगती है।और घर जाने के लिए लोगों को किराया भी देते हैं।आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों को ऑपेरशन किया जा चुका है।जो झारखंड में प्रथम स्थान है।
बाइट--डॉक्टर नागेंद्र सिंह(मुफ्त में ईलाज करने वाले डॉक्टर)
वीओ2-- ग्रामीण सुदूरवर्ती छेत्र से आए एक मरीज ने बताया मध्य प्रदेश में काम करने के दौरान हाँथ में चोट लग गई स्थानीय डॉक्टरों ने हाँथ काटने को कहा डॉक्टर सिंह ने ईलाज भी मुफ्त में किया और हाँथ भी ठीक कर दिया है.यहाँ आने वाले मरीजों का ईलाज अच्छे से होता है.डॉक्टर साहब अच्छे हैं।
बाइट--शांति देवी(मरीज)
बाइट--अभय कुमार(बहरागोड़ा से आए मरीज)




Conclusion:बहरहाल आज इनकी तरह हर चिकित्सक की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह देश,समाज ,गरीबों और असहायों के लिए स्वयं कुछ करें.धन समाप्ति जमा करने की होड़ में शामिल ऐसे डॉक्टरों के लिए मिसाल है यह डॉक्टर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.