जमशेदपुर: शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 93 नए मरीज मिले हैं. जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 413 हो गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के मनरेगा मजदूरों को मिलेगा 225 रुपए पारिश्रमिक, 27 रुपए बढ़ी मजदूरी
कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को जमशेदपुर में 121 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. इधर, शुक्रवार को 93 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी.
कोरोना जांच में शहर की कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है. इधर, जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. शहर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट शहर में मास्क चेकिंग करते दिखे.