जमशेदपुरः कोरोना के बढ़ते मामलों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है. जमशेदपुर में बुधवार को एक साथ कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है. वहीं कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर सभी को टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
जमशेदपुर में कोरोना मरीज का पहला मामला- जमशेदपुर में कोरोना मरीज का पहला संक्रमित मामला पूर्वी सिंहभूम के सुदूरवर्ती गावं के घाटशिला में मिला
दूसरा मामला- पूर्वी सिंहभूम जिले में दूसरा मरीज बारीडीह बस्ती का है, जो 11 मई को कोलकाता से जमशेदपुर ट्रक से आया था. 12 मई को मरीज की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद स्वाब की जांच एमजीएम कॉलेज में की गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 33 मरीज की हुई पुष्टि, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 281
तीसरा मामला- तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज पटमदा का रहने वाला है.
चौंथा मामला- जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीज सिदगोड़ा के बागुन्हातु का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक मुंबई से ट्रक के सहारे रांची आया था. उसके बाद रांची से जमशेदपुर ट्रक से पहुंचा था.
बुधवार को एक साथ 9 मामले सामने आए हैं
जमशेदपुर में बुधवार को एक साथ 9 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.