जमशेदपुर: जिले में साइबर अपराध के एक बड़े मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. एक महीने पहले शिक्षिका के खाते से गायब हुए 9 लाख रुपए उसके अकाउंट में वापस कर दिया गया है.
सिम स्वैप कर उड़ाए थे 9 लाख रुपए
दरअसल, परसूडीह की रहने वाली शिक्षिका प्यारी कश्यप के साकची स्थित एसबीआई में 9 लाख रुपए जमा थे. साइबर अपराधियों ने शिक्षिका के अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को बंद कर दिया. उसी नंबर को बाद में चालू करा लिया. सिम स्वैप कर और फर्जी चेक के माध्यम से शिक्षिका के खाते से 9 लाख रुपए निकाल लिए.
यह भी पढ़ें: बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता
शिक्षिका ने बिष्टूपुर स्थित साइबर थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर ठगों ने शिक्षिका के अकाउंट से पैसा कैनरा बैंक में ट्रांसफर करवा लिया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक महीने के अंदर शिक्षिका का पैसा उसके अकाउंट में वापस करवाया.