जमशेदपुर: बोड़ाम थाना अंतर्गत दलमा पहाड़ के कोंकाडोसा गांव में गश्ती वाहन खाई में गिर गया, जिसमें चालक सहित जिला पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सामने से आ रही दो पहिया वाहन को बचाने के क्रम में वाहन तकरीबन 80 फीट जमीने से नीचे गिर गया.
शनिवार की सुबह जमशेदपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर जमशेदपुर जिला पुलिस की वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें मौके पर 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले के ग्रामीण एसपी ने बताया कि दलमा वन्य अभ्यारण में एक कार्यक्रम की समाप्ति से लौटने के क्रम में कोंकाडोसा गांव के पास सामने से आ रही दोपहिया वाहन को बचाने के क्रम में गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.