जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल सरकारी जमीन के अतिक्रमण कराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद जेएमएम और पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना विरोध जताया है. जेएमएम नेताओं के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और गिरफ्तार नामजद आरोपियों पर कार्रवाई का विरोध किया है.
ये भी पढ़ें- रांची SSP ने हाई कोर्ट से मांगी माफी, अदालत ने कहा- आगे से आदेश अनुपालन में न हो देरी
क्या है पूरा मामला
परसुडीह के खासमहल में सरकारी जमीन पर अफवाह फैला कर जमीन का अतिक्रमण कराया गया था. इस मामले में पुलिस के अनुसंधान में अतिक्रमण करवाने वाले 5 लोगों को पहचान कर उनपर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया. नामजद आरोपियों में जेएमएम नेत्री सह पंचायत समिति सदस्य द्रौपदी मुंडा, नरेश जारिक रीना जारिका, सुमित्रा दादेल और अन्य लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जिसका विरोध जेएमएम और पंचायत प्रतिनिधि कर रहे हैं.
मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
जेएमएम के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू ने बताया कि खासमहल की सरकारी जमीन अतिक्रमण के मामले में प्रशासन ने बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मदद करने की बात कही थी. लेकिन अब जेएमएम नेत्री, जेएमएम कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसका विरोध करते है और एसएसपी से मांग करते है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराए. प्रशासन राज्य सरकार और पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है.