जमशेदपुर: जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में रविवार को 473 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई है, जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. झारखंड का कोल्हान प्रमंडल अब तक कोरोना से पूरी तरह महफूज है. जिले में अब तक एक दिन में सबसे अधिक जांच हुई है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले भी शामिल हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिला में 134 संदिग्धों की जांच हुई है. बता दें कि जिले से अब तक कुल 3 हजार 36 लोगों का सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें 2 हजार 689 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी 346 लोगों की रिपोर्ट आने वाली है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में ठप पड़ा पेड़ा व्यापार, एक हजार कारोबारी के सामने खाने की संकट
बता दें कि झारखंड में लगातार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है, ताकि संक्रमण पर रोक लगायी जा सके. इसी क्रम में जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 473 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई है.