जमशेदपुर: जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच जारी है. जिला प्रशसान की जानकारी के अनुसार सोमवार को 420 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 40 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.
इस रिपोर्ट में कोल्हान सहित राज्य के अन्य जिले शामिल हैं. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 184 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 3 हजार 376 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2 हजार 910 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी 413 सैंपलों की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 162 हुई कुल मरीजों की संख्या
एमजीएम से भी 13 लोगों का सैंपल लिया गया. ये सभी लोग अस्पताल के सर्विलांस विभाग में कार्यरत हैं. वहीं, रिपोर्ट आने तक सभी मरीजों को एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.