ETV Bharat / city

पूर्वी सिंहभूम में मिले 19 कोरोना मरीज, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 212 - जमशेदपुर में 19 कोरोना मरीज मिले

पूर्वी सिंहभूम में बुधवार को कोरोना के 19 मामले मिले. सभी मरीजों को टीएमएच और एमजीएम में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 212 हो चुकी है.

corona patients in East Singhbhum
टीएमएच अस्पताल
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:57 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें चाकुलिया के नौ, बहरागोड़ा के चार, डुमरिया के एक, पोटका के एक, गोविंदपुर के एक, मानगो जवाहर नगर के एक, धतकीडीह के एक और मुसाबनी के एक मरीज शामिल हैं. ये सभी मरीज बाहर से आए थे. सभी मरीजों को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) और एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. मानगो जवाहर नगर निवासी 27 मई को गुजरात से लौटा है और उसे केरला समाजम क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं, छोटा गोविंदपुर निवासी 27 मई को आंध्र प्रदेश से लौटा है, उसे सिदगोड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चाकुलिया के सभी मरीज महाराष्ट्र से एक ट्रक बुक कराकर वापस लौटे थे.

ये भी पढे़ं: पति के साथ मिलकर करती थी साइबर फ्रॉड, बैंक मैनेजर और बैंककर्मी बन लगाती थी चुना

19 नए मामले मिलने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 212 पहुंच गई है. इधर, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में कुल 137 लोगों की जांच हुई. इसमें 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. पूर्वी सिंहभूम जिले के 18, पश्चिमी सिंहभूम के दो, सरायकेला के दो और रामगढ़ के दो मरीज शामिल हैं. वहीं, बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 260 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया. जिले में अब तक 13,278 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 12,507 की जांच हो चुकी है. बाकी की जांच प्रक्रिया में है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें चाकुलिया के नौ, बहरागोड़ा के चार, डुमरिया के एक, पोटका के एक, गोविंदपुर के एक, मानगो जवाहर नगर के एक, धतकीडीह के एक और मुसाबनी के एक मरीज शामिल हैं. ये सभी मरीज बाहर से आए थे. सभी मरीजों को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) और एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. मानगो जवाहर नगर निवासी 27 मई को गुजरात से लौटा है और उसे केरला समाजम क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं, छोटा गोविंदपुर निवासी 27 मई को आंध्र प्रदेश से लौटा है, उसे सिदगोड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चाकुलिया के सभी मरीज महाराष्ट्र से एक ट्रक बुक कराकर वापस लौटे थे.

ये भी पढे़ं: पति के साथ मिलकर करती थी साइबर फ्रॉड, बैंक मैनेजर और बैंककर्मी बन लगाती थी चुना

19 नए मामले मिलने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 212 पहुंच गई है. इधर, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में कुल 137 लोगों की जांच हुई. इसमें 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. पूर्वी सिंहभूम जिले के 18, पश्चिमी सिंहभूम के दो, सरायकेला के दो और रामगढ़ के दो मरीज शामिल हैं. वहीं, बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 260 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया. जिले में अब तक 13,278 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 12,507 की जांच हो चुकी है. बाकी की जांच प्रक्रिया में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.