जमशेदपुर: कोविड-19 के लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिये उनके प्रदेश तक भेजा जा रहा है, जिसके तहत चेन्नई सेंट्रल से स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर टाटानगर पहुंची है. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने बताया कि 1,500 के लगभग प्रवासी मज़दूर आये हैं जिनमें झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार के 150 मजदूर भी हैं. सभी को बस के जरिये उनके गृह जिला भेजा जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश तक स्पेशल ट्रेन के जरिये पहुंचाया जा रहा है, जिसके तहत टाटानगर में पांचवे चरण में स्पेशल ट्रेन चेन्नई से सोमवार देर शाम पहुंची है. इस ट्रेन से 1500 प्रवासी मजदूर आए हैं. सभी प्रवासी मजदूरों को प्लेटफॉर्म में मौजूद मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग कर पूरा डिटेल लिया और खाने का पैकेट दिए. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त, एसएसपी, सिविल सर्जन के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- JMM-CONG के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- राजनीतिक शब्दों का खेल खेल रहे सत्ताधारी दल
वहीं जिला पुलिस के साथ आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर में तैनात थे. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि मजदूरों में पूर्वी सिंहभूम जिला के अलावा झारखंड के अन्य कई जिलों के मजदूर आए हैं. उन्होंने बताया है की इन मजदूरों में बिहार के मजदूर भी हैं. सभी प्रवासी मजदूरों को उनके जिले से आये मजिस्ट्रेट की निगरानी में बस के जरिये भेजा जा रहा है.