जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में नामांकन फॉर्म भरने सहित खरीदने का सिलसिला जारी है. अलग-अलग विधानसभा के लिए मेनका सरदार सहित 13 लोगों ने नामांकन किया है. इनमें बहारागोड़ा से भाजपा के उम्मीदवार कुणाल षाड़ंगी और घाटशिला से लखन मार्डी शामिल है.
मेनका सरदार सहित 13 लोगों ने नामांकन किया
इसके अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार समीर महंती ने बहारागोड़ा सीट के लिए नामांकन किया है. वह मुख्यमंत्री के विधानसभा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम से निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं. जिनमें मजदूरों की लड़ाई लड़ युवा नेता बंटी सिंह और ओड़िया समाज के नेता कुंज विभार भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- BJP की चौथी लिस्ट जारी, सरयू पर सस्पेंस बरकरार
यहां से अब तक किसी ने भी नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा
वहीं, जमशेदपुर पूर्वी से पांच, जमशेदपुर पश्चिम से सात, बहारागोड़ा तीन और घाटशिला से 2 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है. जबकि पोटका और जुगसलाई विधानसभा से किसी ने भी नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा.
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा
- पंकज कुमार, कंचन लाल महतो, हेमा घोष
- लक्ष्मी सिंह, विजय प्रसाद तिवारी,
- इम्तियाज खान, राकेश कुमार
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र
- ईश्वरी राणा, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार ठाकुर
- अजय कुमार पांडेय, पुरेन्द्र नारायण सिंह
बहारागोड़ा विधानसभा क्षेत्र
- कुलविदंर सिंह, अंबिका प्रसाद बनर्जी
- अनिल कुमार महतो
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र
- आनंद हेंब्रम, बहादुर सोरेन