हजारीबागः जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पीजी बंदूक, तीन 8 एमएम और 9 एमएम की जिंदा कारतूस बरामद की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची के तमाड़ में एक व्यक्ति की हत्या, नरबलि की आशंका से ग्रामीण नाराज
डीएसपी, हेड क्वार्टर राजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस अब गिरफ्तार युवक को रिमांड में लेने की योजना बना रही है. जिससे इस बात का खुलासा हो वो किसके खिलाफ अपराध करने की योजना बना रहा था और इसके अलावा उसे इतने सारे हथियार कहां से मिला है. इन सबको लेकर युवक से गहन पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पीजी बंदूक और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
हजारीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि कटकमसांडी हजारीबाग मुख्य मार्ग जंगल घाटी में 6 से 7 की संख्या में अज्ञात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एक जगह जमा हुए हैं. इस सूचना का सत्यापन होने पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं मौके से अन्य 6 फरार हो गए. पुलिस उन 6 युवकों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक धर्मेंद्र सिंह चतरा जिला के हंटरगंज थाना के निवासी है. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.