हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एडुकेशन पॉलिसी 2020ः अ न्यू विजन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए वीसी प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में व्यापक बदलाव आएगा. उन्होंने इस नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक, आत्मनिर्भर और विद्यार्थियों के समग्र विकास होने की बात कही.
उन्होंने विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट, रिसर्च आदि पर जोर दिया. साथ ही जापान, अमेरिका, इंग्लैंड आदि में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम से होनेवाले लाभ का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि कैसे विदेशों में साइंस में यूजी और पीजी की पढ़ाई होती है और डिग्री मिलती है. उन्होंने शिक्षकों को ट्रेंड करने की जरूरत बताई. यह भी कहा कि बाहर से ट्रेनर बुलाकर यहां के शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. वीसी ने क्वालिटी एडुकेशन से शिक्षा नीति में बदलाव पर अपने विचार रखे. साथ ही उम्मीद जताई कि विद्वानों और विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के आपसी डिस्कशन से वर्कशॉप के अंत में बेहतर निष्कर्ष निकलेगा.