हजारीबागः जिले के चरही थाना क्षेत्र के कजरी गांव की एक विवाहिता की हत्या कर गुपचुप तरीके से दफनाने का मामला सामने आया है. मृतका का नाम प्रियंका है. इस मामले में मृतका की मां ने अपनी बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-चोरी की बाइक, पुलिस का नंबर प्लेट, शातिर के पकड़ में आने पर खुला राज
मामले में चरही थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पूरी घटना का खुलासा करने के लिए प्रियंका की दफनाए गए शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकाला गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ससुरालवालों ने सिर्फ प्रियंका की हत्या की है, बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी हत्या की है.
बता दें कि इचाक के हदारी गांव निवासी प्रियंका की 12 मई 2019 को बहेरा पंचायत के खजरी गांव निवासी महेंद्र राम से शादी हुई थी. जिसके बाद से ही प्रियंका के ससुरालवालों ने उस पर दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि दहेज नहीं दे पाने के कारण प्रियंका के साथ पति और ससुरालवालों समेत अन्य लोग भी मारपीट किया करते थे. बात इतनी बढ़ गई कि प्रियंका के ससुराल से उसकी मां को भी फोन कर दहेज की धमकी दी जाने लगी. इस दौरान अचानक 18 फरवरी को बताया गया कि प्रियंका अब दुनिया में नहीं रही है. इसके दूसरे दिन अंतिम संस्कार करने की बात कह समझा-बुझाकर मृतका की मां को इचाक वापस भेज दिया गया. दूसरे दिन जब वह अपनी बेटी के घर पहुंची तो कहा गया कि उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जिसके बाद प्रियंका की मां ने चरही थाने में मामला दर्ज कराया.