ETV Bharat / city

महिला ने खुद को किया आग के हवाले, मौत, वीडियो बना रहे लोगों पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग जिले में आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई है. घटना पर दारू थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के दौरान लोग वीडियो बना रहे थे. अगर उसे पकड़ते तो ऐसी घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि वीडियो बना रहे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

झुलसी महिला
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:10 PM IST

हजारीबाग: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई. एक महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. महिला ने इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया.

आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की मौत

खुद को किया आग के हवाले
हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत जबरा पांडेय टोला स्थित जीवन देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण बीते गुरुवार को केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादी के बाद जीवन देवी को बच्चा नहीं हुआ. जिससे नाराज होकर पति ने उसे छोड़ दिया. उसके बाद महिला अपने भाई के घर रह रही थी.

इलाज के दौरान मौत
जीवन देवी के भाई की मौत दो साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई. इसके बाद महिला अपने भतीजे के साथ रह रही थी और परिवार में हमेशा कलह होता था. जिससे परेशान होकर महिला ने अपने घर के सारे सामान को सड़क पर फेक दिया और केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी और खुद भी कि किरोसिन तेल डालकर आग में कूद गई. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया और इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

वीडियो बना रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी
घटना पर दारू थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और झुलसी महिला को सदर अस्पताल भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ व्यक्ति घटना के दौरान वीडियो भी बना रहे थे यह सही नहीं है. उनका कहना है कि लोगों को पहले उसकी मदद करनी चाहिए थी और उसे रोकना चाहिए था. अब यह मामला जांच का है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया. पुलिस यह भी कह रही है कि जो लोग वीडियो बना रहे थे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सावधान! रांची में चड्डी बनियान गिरोह ने फिर दी दस्तक, लाखों की लूट की वारदात को दिया अंजाम

'सजग रहने की जरूरत'
वहीं, क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल भी कार्यक्रम के दौरान दारू पहुंचे हुए थे. जब उनसे यह बात पूछी गई तो उनका कहना था कि वर्तमान समय में लोगों की संवेदना कम होती जा रही है. यह अच्छे समाज की निशानी नहीं है. लोगों को पहले मदद करनी चाहिए न की वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि फिर से ऐसी घटना न हो इसे लेकर सजग रहने की जरूरत है.

हजारीबाग: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई. एक महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. महिला ने इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया.

आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की मौत

खुद को किया आग के हवाले
हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत जबरा पांडेय टोला स्थित जीवन देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण बीते गुरुवार को केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादी के बाद जीवन देवी को बच्चा नहीं हुआ. जिससे नाराज होकर पति ने उसे छोड़ दिया. उसके बाद महिला अपने भाई के घर रह रही थी.

इलाज के दौरान मौत
जीवन देवी के भाई की मौत दो साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई. इसके बाद महिला अपने भतीजे के साथ रह रही थी और परिवार में हमेशा कलह होता था. जिससे परेशान होकर महिला ने अपने घर के सारे सामान को सड़क पर फेक दिया और केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी और खुद भी कि किरोसिन तेल डालकर आग में कूद गई. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया और इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

वीडियो बना रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी
घटना पर दारू थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और झुलसी महिला को सदर अस्पताल भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ व्यक्ति घटना के दौरान वीडियो भी बना रहे थे यह सही नहीं है. उनका कहना है कि लोगों को पहले उसकी मदद करनी चाहिए थी और उसे रोकना चाहिए था. अब यह मामला जांच का है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया. पुलिस यह भी कह रही है कि जो लोग वीडियो बना रहे थे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सावधान! रांची में चड्डी बनियान गिरोह ने फिर दी दस्तक, लाखों की लूट की वारदात को दिया अंजाम

'सजग रहने की जरूरत'
वहीं, क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल भी कार्यक्रम के दौरान दारू पहुंचे हुए थे. जब उनसे यह बात पूछी गई तो उनका कहना था कि वर्तमान समय में लोगों की संवेदना कम होती जा रही है. यह अच्छे समाज की निशानी नहीं है. लोगों को पहले मदद करनी चाहिए न की वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि फिर से ऐसी घटना न हो इसे लेकर सजग रहने की जरूरत है.

Intro:हजारीबाग जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई है ।दरअसल एक महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की ।लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उस महिला की आज इलाज के दौरान रिम्स मे मौत हो गई ।


Body:हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत जबरा पांडे टोला स्थित 70 वर्षीय जीवन देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण बीते गुरुवार को केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी आज शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादी के बाद जीवन देवी को बच्चा नहीं हुआ जिससे वे नाराज होकर पति ने छोड़ दिया। उसके बाद महिला अपने भाई के घर रह रही थी। जीवन देवी के भाई की मौत हुई 2 साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई। इसके बाद मृतक महिला अपने भतीजे के साथ रह रही थी और परिवार में हमेशा कलह होता था। जिससे परेशान होकर महिला ने अपने घर के सारे सामान को सड़क पर फेक दिया और केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी और खुद भी कि किरोसिन तेल डालकर आग में कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई ।झुलसने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

घटना पर दारू थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और झुलसी महिला को सदर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ व्यक्ति घटना के दौरान वीडियो भी बना रहे थे यह सही नहीं है।उनका कहना है कि लोगों को पहले उसकी मदद करनी चाहिए थी और उसे रोकना चाहिए था। अब यह मामला जांच का है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया है ।पुलिस यह भी कह रहे कि जो लोग वीडियो बना रहे थे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं क्षेत्र के विधायक मनीष जयसवाल भी कार्यक्रम के दौरान दारू पहुंचे हुए थे। जब उनसे यह बात पूछी गई तो उनका कहना था कि वर्तमान समय में लोगों की संवेदना कम होती जा रही है। यह अच्छे समाज की निशानी नहीं है। लोगों को पहले मदद करनी चाहिए ना की वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि फिर से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर सजग रहने की जरूरत है।

byte.... सिंगराय टूडू थाना प्रभारी दारू
byte... मनीष जायसवाल विधायक हजारीबाग


Conclusion:घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और आसपास की दुकान भी बंद है और लोग दबे जुबान से घटना के बारे में एक दूसरे से चर्चा भी कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.