हजारीबागः बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापो खुर्द गांव में कलयुगी पत्नी ने अपने पति की हत्या करने की मंशा से उबलता हुआ पानी डाल दिया. इससे पति का पूरा शरीर जल गया. ग्रामीणों को सूचना मिली तो गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन बेहतर इजाल के लिए रांची स्थित देवकलम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःरेलवे कर्मचारी की हत्या की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कट्टा के साथ कारतूस बरामद
मिली जानकारी के अनुसार खुर्द गांव के रहने वाले तिलेश्वर कुमार एसएसबी में हवलदार हैं और छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुत्र को सीबीएसई परीक्षा दिलवाले को लेकर छुट्टी लेकर गांव आए थे. 23 अप्रैल को एक शादी समारोह से लौटकर घर में सोए हुए थे. इसी दौरान दूसरी पत्नी वीणा देवी उबलता पानी शरीर पर डालकर फरार हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गंभीर रूप से घायल तिलेश्वर को चास स्थित मदर टेरेसा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद रांची के देवकमल हॉस्पितल ले जाया गया, जहां एक मई को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो चास थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल एसएसबी जावन का बयान दर्ज किया. एसएसबी तिलेश्वर ने पुलिस को बताया कि गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान पत्नी वीना देवी ने उबलता पानी पूरे शरीर में डाल दिया. चिखने चिल्लाने पर परिवार के लोग आए. परिवार के लोगों ने पत्नी को खोजना शुरू किया, तब तक पत्नी फरार हो गई थी. पुलिस ने बताया कि एसएसबी जवान के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.