हजारीबाग: चीन के खिलाफ देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के संघ कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सभी विभागों की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान विश्व हिंदू परिषद ने जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन बांटने या फिर तैयार भोजन वितरण करने की बात हो, इन सभी मुद्दों पर विशेष रूप से समीक्षा की. इसके साथ ही इस सेवा कार्य को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी गहन चिंतन किया गया.
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि देशभर में इस लॉकडाउन के दौरान विश्व हिंदू परिषद की ओर से लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही उन्होंने चीन और भारत के बढ़ते विवाद पर लोगों से चाइनीज सामान का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया है.
ये भी देखें- नई विद्युत नीति को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही केंद्र सरकार
उन्होंने यह भी कहा है कि चाइनीज सामान खरीदने से हम अपने दुश्मन के हाथों को मजबूत करेंगे, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने रिलायंस के जियो चैट की भी प्रशंसा की है. उन्होंने बताया कि जूम एप जैसे चाइनीज एप्लीकेशन की जगह पर जियो ने जियो चैट लाकर एक बेहतर काम किया है. इसी प्रकार से सभी को सोचने की जरूरत है.