हजारीबागः सांसद जी मेरी भी सुनो, हमारे गांव की सड़क बना दो, हम पर मेहरबानी होगी. कुछ इसी तरह का वाक्य इन दिनों हजारीबाग के इचाक प्रखंड के देवकुली पंचायत अंतर्गत लुंदरु गांव में सुनने को मिल रही है. यहां पिछले 10 साल से सड़क निर्माण के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों से यही मांग किया जा रहा है. लेकिन किसी ने आज तक सड़क निर्माण नहीं करवाया. महज डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है ताकि लोगों को आराम हो.
इसे भी पढ़ें- पोल-खोल! बारिश में सामने आई प्रशासनिक लापरवाही, कई घरों में घुसा पानी
सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग अब इस पर चलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. दुर्घटना होने की संभावना हरदम रहती है. अगर मोटरसाइकिल वाला सड़क से गुजरे तो वह भी लड़खड़ा कर गिर जाता है, साइकिल चलाना भी दुश्वार हो रहा है. आलम यह है कि गांव के लोग बड़ी मुश्किल से सड़क से गुजरते हैं. ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर हल चलाया है और धान रोपनी की है.
![Villagers protested against MP-MLA by planting paddy on road in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12216217_699_12216217_1624290795564.png)
'हमारी सुनो सरकार'
इसके विरोध में गांव की महिला-पुरूषों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर ही धान रोपने किया और हल चलाया है. महिलाएं कहती है कि हमारी सुनने वाला कोई नहीं है और हम परेशान हैं. इसलिए अब सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि हमारी सड़क बनवा दें. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम लोगों ने यहां हल चलाया और धान रोपनी किया है. महिलाएं कहती हैं कि मुखिया हम लोगों को आश्वासन दिया था कि जीतने के बाद आपका सड़क जरूर बना देंगे, पर मुखिया अब हमारे गांव भी नहीं आते हैं. सांसद को बोले तो वो भी नहीं सुनते हैं और विधायक हमारे गांव की ओर पहुंचे भी नहीं है.
![villagers-protested-against-mp-mla-by-planting-paddy-on-road-in-hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12216217_vlcsnap.png)
इसे भी पढ़ें- इस मानसून हजारीबाग में नहीं होगा जलजमाव, नगर निगम की ऐसी है तैयारी
सांसद-विधायक से सिर्फ आश्वासन मिला
इचाक प्रखंड कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. जिसकी सांसद अन्नपूर्णा देवी हैं और यहां के विधायक अमित यादव हैं. ऐसे में मुखिया भी कहते हैं कि हमारे पास फंड नहीं है कि हम डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बना दे. हमने सड़क निर्माण के लिए अन्नपूर्णा देवी से भी मुलाकात किया है, उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द सड़क बन जाएगा. वहीं विधायक को भी हमने कहा है विधायक भी कहते हैं कि सड़क निर्माण करा दिया जाएगा, पर अब तक सड़क नहीं बनाया है ग्रामीण सड़क की मांग पिछले कई सालों से कर रहे हैं.