हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के सिंघरावां में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने दौडा कर पकड़ा. पकड़ा गया आरोपी अपना नाम मनीष कुमार नवादा बिहार का निवासी बता रहा है. वहीं, भद्रकाली इटखोरी मे अपना मामा का घर भी बता रहा है.
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके साथ दो और लोग भी थे जो एटीएम से चोरी का प्रयास कर रहे था. इस दौरान वहां बैंक का सिक्योरिटी वाहन देख कर ये लोग इधर उधर भागने लगे. जिसे ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा. ग्राम बच्छई के निवासी अरवींद कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए इनकी पहचान करते हुए बताया कि कुछ माह पहले एसबीआई शाखा से अपनी खाते से पचास हजार की निकासी करके निकल रहे थे तभी गेट के पास इनलोंगो ने पैसे का लूट कर भाग गया था.
ये भी देखें- धनबादः मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
बता दें कि सिंघरावा मे बैंक और एटीएम दोनों आस-पास है. यहां ऐटीएम से चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है. इस संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. ग्रमीणों में जागरूकता के वजह से आज एक एटीएम में चोरी करता युवक पकड़ा गया. ग्रमीणों की पहल से ग्रामीणों की समस्या का समाधान हुआ.