हजारीबाग: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. हजारीबाग में छठ की धूम देखने को मिल रही है. सात समंदर पार अमेरिका से भी वीणा सिंह छठ करने हजारीबाग पहुंची हैं.
महापर्व छठ आस्था का प्रतीक माना जाता है, जहां समाज का हर एक तबका हिस्सा लेता है. ऐसे में हजारीबाग में सात समुंदर पार अमेरिका से छठव्रती वीणा सिंह व्रत करने अपने परिवार के बीच पहुंची, जो पिछले 21 सालों से छठ करती आ रही हैं. हर साल छठ महापर्व के अवसर पर उन्हें अपने देश कि मिट्टी खींच लाती है. 4 दिनों तक वो आस्था के महापर्व में हिस्सा लेती हैं. वीणा सिंह अमेरिका से आकर सारे नियम पूरे करती हैं, जो सभी छठव्रती करती हैं. ऐसे में उनका कहना भी है कि पूजा के दौरान काफी उत्साह रहता है और साल भर इंतजार रहता है कि कब छठ आए और अपने देश जाकर वहां सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ का महापर्व, गंगातट पर लगी व्रतियों की भीड़
इतना ही नहीं जब छठ करके यहां से लौटती हैं तो अमेरिका में रहने वाले लोग भी प्रसाद का इंतजार करते हैं. वीणा सिंह कहती हैं कि भारतीय मूल के साथ-साथ दूसरे मूल के लोग भी प्रसाद का इंतजार करते हैं. फल ले जाना तो मुश्किल होता है, लेकिन ठेकुआ और सूखा प्रसाद लेकर जाती हैं. सूर्य भगवान के महाप्रसाद का वितरण करती हैं. उनका यह भी कहना है कि अब अमेरिका में भी भारतीय मूल के लोग नियम के साथ छठ पूजा करते हैं. वहां इंडियन स्टोर में सारा सामान उन्हें मिल जाता है. स्विमिंग पूल को तालाब या फिर नदी का स्वरूप देखकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं.